Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र: मरीजों से अधिक फीस वसूलने पर अस्पताल का लाइसेंस निलंबित

महाराष्ट्र: मरीजों से अधिक फीस वसूलने पर अस्पताल का लाइसेंस निलंबित

महाराष्ट्र के कल्याण में कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने वाले एक अस्पताल का लाइसेंस रोगियों से अधिक फीस वसूलने तथा अन्य सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने पर निलंबित कर दिया गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 23, 2020 17:36 IST
Hospital's licence suspended for overcharging patients in Maharashtra - India TV Hindi
Image Source : FILE IMAGE Hospital's licence suspended for overcharging patients in Maharashtra 

ठाणे। महाराष्ट्र के कल्याण में कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने वाले एक अस्पताल का लाइसेंस रोगियों से अधिक फीस वसूलने तथा अन्य सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने पर निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। कल्याण डोम्बिवली नगर निगम (केडीएमसी) की प्रवक्ता माधुरी फोफले ने बताया कि निगम को मरीजों से श्रीदेवी अस्पताल के बारे में अधिक फीस वसूलने की शिकायतें मिलीं।

उन्होंने बताया कि निगमायुक्त डॉ.विजय सूर्यवंशी के निर्देश पर अवर निगम आयुक्त सुनील पवार द्वारा इस अस्पताल का लाइसेंस 31 अगस्त तक या आधिकारिक आदेशों के अनुपालन तक के लिए निलंबित कर दिया गया। आदेश में कहा गया है कि इस अस्पताल में हेमोडायलिसिस सुविधा जारी रहेगी लेकिन नये मरीजों की भर्ती पर रोक रहेगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement