महाराष्ट्र के ठाणे से आत्महत्या की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भायंदर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के सामने लेटकर पिता-पुत्र ने जान दे दी। घटना की जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी। ये खौफनाक मंजर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हालांकि, पिता- दोनों ने आत्महत्या क्यों की, इसकी वजह पता नहीं चल पाई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। युवक की उम्र 33 साल जबकि पिता की उम्र 60 साल बताई गई है।
ट्रेन आते देख पटरियों पर लेट गए
सीसीटीवी फुटेज में सोमवार को सुबह करीब 9:30 बजे दोनों पिता-पुत्र एक दूसरे का हाथ पकड़कर ट्रेन को आते देख पटरियों पर लेटते हुए दिखाई दे रहे हैं। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 8:45 बजे एक लोकल ट्रेन भायंदर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई, जिसके सामने लेटकर दोनों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान 33 वर्षीय जय मेहता और उसके पिता 60 वर्षीय हरीश मेहता के रूप में हुई है, दोनों वसई के निवासी हैं।
पिता-पुत्र ने क्यों की आत्महत्या?
रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को कब्जे में ले लिया। उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर हरीश और जय ने एक साथ जान देने का फैसला क्यों किया? पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें-
- VIDEO: लद्दाख की बर्फीली खाई में दबे थे 3 सैनिकों के शव, सेना ने 9 महीने बाद ढूंढ़ निकाला, जानें पूरी घटना
- ED की चार्जशीट पर बांसुरी स्वराज बोलीं- पहली बार किसी पार्टी को आरोपी बनाया गया, केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त
- योगी सरकार में मंत्री के दाल की कीमत वाले बयान पर प्रियंका गांधी ने साधा निशाना, अयोध्या का लिया नाम