Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. ‘...वह मोदी को हटाने के लिए पटना पहुंच गया’, शिंदे का उद्धव पर अब तक का सबसे बड़ा हमला

‘...वह मोदी को हटाने के लिए पटना पहुंच गया’, शिंदे का उद्धव पर अब तक का सबसे बड़ा हमला

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह भ्रष्ट लोगों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए पटना तक पहुंच गए।

Reported By : Atul Singh Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Jun 24, 2023 21:25 IST, Updated : Jun 24, 2023 21:25 IST
Eknath Shinde, Narendra Modi, Uddhav Thackeray, Devendra Fadnavis
Image Source : FILE महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे।

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को सूबे के पूर्व सीएम एवं शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। विपक्षी दलों के साथ पटना में मीटिंग पर निशाना साधते हुए शिंदे ने कहा कि जो शख्स अपने मुख्यमंत्रित्व काल में सिर्फ 2 बार मंत्रालय गया, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए भ्रष्ट लोगों के साथ मीटिंग करने पटना तक पहुंच गया। मुख्यमंत्री ने मुंबई में हुई पहली बारिश के दौरान जलजमाव की खबरों पर पहली बारिश का स्वागत करने की बात कहते हुए कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि जिन बीएमसी अफसरों के इलाकों में पानी भरेगा, उन पर कार्रवाई होगी।

‘फडणवीस ने उद्धव को कई बार बचाया है’

फडणवीस को उद्धव की धमकी पर शिंदे ने कहा, ‘जिस तरह की भाषा उद्धव ठाकरे इस्तेमाल कर रहे हैं, फडणवीस के परिवार पर टिप्पणी कर रहे, यह बालासाहेब की संस्कृति है क्या? इस तरह से बातें करना उन्हें शोभा नही देंता। मैं फडणवीस को पिछले 20 सालों से जानता हूं, उद्धव ने खुद उन्हें करीब से देखा है, वे सब जानते हैं। वे शायद भूल गए कि ऐसी कई बातें हैं जिनके बारे में फडणवीस को पता है लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। कई बार उन्हें बचाया भी है, और आज वही उद्धव फडणवीस के परिवार के बारे में बात करने की धमकी देते हैं? यह किस तरह की राजनीति है?’

‘कुछ गलत नहीं किया तो घबराहट किस बात की’
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह दुखद है कि ED की करवाई को लेकर उद्धव इतने परेशान हो गए हैं। जब कुछ गलत किया नहीं तो फिर घबराहट किस बात की? दूध का दूध और पानी का पानी हो जाने दें। मैं तो कहता हूं कि जहां भी भ्रष्टाचार का मामला है ED को शिकायत दो। इसमें राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं है। ED जो कुछ कर रही है, वह उनका काम करने का तरीका है। बालासाहेब कश्मीर से धारा 370 हटाने की लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन जो परिवार इसे कायम रखने के लिए लड़ रहा था, उन महबूबा मुफ़्ती के बगल में उद्धव बैठे थे।’

‘जिन इलाकों में पानी भरेगा, वहां कार्रवाई होगी’
शिंदे ने कहा, ‘जो शख्स अपने 2.5 साल के मुख्यमंत्री काल मे सिर्फ 2 बार मंत्रालय गया, वह मोदी को हटाने के लिए भ्रष्ट लोगों के साथ गठबंधन करने के लिए पटना पहुंच गया। यह कहते है कि एक जुलाई को बीएमसी के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा निकालेंगे? किस मुंह से निकालेंगे? आज मुंबई में पहली बारिश में कई जगहों पर पानी भरने की बातें सामने आई है। मैंने पहले ही बीएमसी के अधिकारियों को कह रखा है कि जिन इलाकों में पानी भरेगा उनपर करवाई होगी और जहां जलमाव नहीं होगा, उनका सत्कार होगा। आज पहली बारिश हुई है, उसका स्वागत कीजिये, बाकी कल से देखेंगे।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail