अहमदनगर: H3N2 इंफ्लूएंजा वायरस का कहर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट के अहमदनगर मे H3N2 वायरस से एक MBBS छात्र की मौत हो गई। 23 साल का यह छात्र पिछले सप्ताह कोंकण के अलीबाग में अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गया हुआ था। वहां से आने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी। जब उसका टेस्ट किया गया तो वह कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद उसे अहमदनगर एक निजी हास्पिटल मे भर्ती किया गया। सोमवार की रात 10 बजे उसकी मौत हो गयी।
ब्लड सैंपल में मिला H3N2 वायरस
मृतक छात्र के ब्लड सैंपल में H3N2 वायरस पाया गया है। यह भी पता चला है कि छात्र के साथ गए कुछ और युवा भी पॉजिटिव पाए गए थे। बता दें कि पिछले हफ्ते ही ही केंद्र सरकारने इस वायरस को लेकर सभी राज्यो को अलर्ट जारी किया था। बता दें कि भारत में मौसमी इंफ्लूएंजा के सब-वेरिएंट H3N2 से कुछ मरीजों की मौत की पुष्टि के बीच एक्सपर्ट्स ने कहा है कि इस वायरस से बचाव के लिए सतर्कता बढ़ाने और एहतियाती कदम उठाने की जरूरत है। वहीं, राज्यों ने भी इस वायरस को लेकर अपने स्तर पर कमर कस ली है।
नागपुर में भी 78 साल के बुजुर्ग की मौत
महाराष्ट्र के ही नागपुर में भी 78 साल के एक बुजुर्ग की H3N2 वायरस से मौत की पुष्टि हुई है। वायरल इंफेक्शन के रूप में H3N2 वायरस नागपुर में फैल चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 78 साल के बुजुर्ग मरीज का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। मरीज की मृत्यु के पहले H3N2 वायरस की जांच की गई थी और उनका सैंपल टेस्ट में पॉजिटिव आया था। इसके बाद संबंधित मामले की जानकारी महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग को दी गई।
महाराष्ट्र में अब तक 352 मरीज मिले
इस बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने कहा है कि सूबे में अब तक H3N2 वायरस के 352 मरीज आ चुके हैं। उन्होंने कहा, 'उनका इलाज जारी है और अस्पतालों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। H3N2 घातक नहीं है, चिकित्सा उपचार से ठीक हो सकता है। किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है।'