Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में दोबारा खुलेंगे जिम और सैलून, मंत्री असलम शेख का बयान

महाराष्ट्र में दोबारा खुलेंगे जिम और सैलून, मंत्री असलम शेख का बयान

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख ने बताया कि राज्य सरकार ने एक हफ्ते के अंदर दोबारा से जिम और सैलून खोलने का निर्णय लिया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 25, 2020 18:22 IST
Gyms Saloon to Reopen Latest News महाराष्ट्र में दोबारा खुलेंगे जिम और सैलून, मंत्री असलम शेख का बया
Image Source : INSTAGRAM/PRATEEK.BHARDWAJ Gyms Saloon to Reopen Latest News महाराष्ट्र में दोबारा खुलेंगे जिम और सैलून, मंत्री असलम शेख का बयान: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख ने बताया कि राज्य सरकार ने एक हफ्ते के अंदर दोबारा से जिम और सैलून खोलने का निर्णय लिया है।

मुंबई. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख ने बताया कि राज्य सरकार ने एक हफ्ते के अंदर दोबारा से जिम और सैलून खोलने का निर्णय लिया है। इसको लेकर जल्द ही गाइडलाइंस जारी की जाएंगी। सरकार ने राज्य में कहीं भी धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं दी है।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1 लाख 42 हजार से ज्यादा मामले

महाराष्ट्र में अबतक कोरोना वायरस के 1,42,900 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में इस बीमारी ने 6739 लोगों की जान ले ली है। राज्य में बुधवार को 4161 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जो कि राज्य में एक दिन में अभी अस्पताल से छुट्टी पाये मरीजों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है।

अधिकारी ने बताया कि कुछ सप्ताह पहले राज्य में एक दिन में पांच हजार से अधिक मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली थी। अधिकारी ने कहा कि राज्य में अब ऐसे मरीजों की संख्या 62,354 है जिनका अभी उपचार चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि अभी तक लिये गए कुल 8,23,775 नमूनों में से 1,42,900 संक्रमित (17.34 प्रतिशत) पाये गए हैं।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में 5,57,948 लोग घर पर पृथकवास में हैं जबकि 33,581 संस्थागत पृथकवास में हैं। महाराष्ट्र के कोविड-19 के आंकड़े इस प्रकार हैं- कुल मामले 1,42,900, नये मामले 3,890, मृतक संख्या 6,739, ठीक हुए मरीजों की संख्या 73,792, ऐसे मरीज जिनका अभी इलाज चल रहा है 62,354 और अभी तक कुल 8,23,775 जांच हुई हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement