Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर बड़ा अपडेट, सामने आई शपथ ग्रहण की तारीख! सीएम के नाम का भी हुआ खुलासा

महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर बड़ा अपडेट, सामने आई शपथ ग्रहण की तारीख! सीएम के नाम का भी हुआ खुलासा

महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री और सरकार के गठन को लेकर लगातार संशय बना हुआ है। महाराष्ट्र में सीएम का शपथ ग्रहण समारोह कब होगा? इसको लेकर भी चर्चाएं तेज हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Nov 30, 2024 15:46 IST, Updated : Nov 30, 2024 16:00 IST
Devendra Fadnavis, Eknath Shinde and Ajit Pawar- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक वरिष्ठ नेता ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की नई सरकार 5 दिसंबर को बनेगी। देवेंद्र फडणवीस अगले मुख्यमंत्री बनने के उम्मीदवारों की दौड़ में सबसे आगे हैं। 

बीजेपी ने जीतीं 132 सीट

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के गठबंधन महायुति ने 288 में से 230 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी। बीजेपी 132 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी जबकि शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीट जीतीं।

कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम?

हालांकि, 23 नवंबर को चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद भी इस बात पर कोई फैसला नहीं हुआ है कि मुख्यमंत्री कौन होगा? शिंदे, फडणवीस और पवार ने महाराष्ट्र में अगली सरकार बनाने को लेकर समझौते पर बातचीत करने के लिए गुरुवार देर रात भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। 

अपने पैतृक गांव पहुंचे एकनाथ शिंदे

कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सतारा जिले में अपने पैतृक गांव के लिए रवाना होने के बाद शुक्रवार को होने वाली महायुति की महत्वपूर्ण बैठक स्थगित कर दी गई, जो अब यह संभवतः रविवार को होगी। 

फडणीस मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे

बीजेपी नेता ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा कि नई सरकार का शपथ ग्रहण पांच दिसंबर को होगा। नेता ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता फडणवीस मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। 

अजित पवार ने भी किया फणवीस का समर्थन

हालांकि, अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि बीजेपी विधायक दल अपना नया नेता चुनने के लिए बैठक कब करेगा? शिंदे ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अगले मुख्यमंत्री के संबंध में बीजेपी नेतृत्व के निर्णय का पूरा समर्थन करेंगे। इस प्रक्रिया में बाधा नहीं बनेंगे। वहीं, अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने मुख्यमंत्री पद के लिए फडणवीस का समर्थन किया है। 

भाषा के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement