Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. मुंबई वालों के लिए अच्छी खबर, अब इन इलाकों में दौड़ेगी मेट्रो; पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

मुंबई वालों के लिए अच्छी खबर, अब इन इलाकों में दौड़ेगी मेट्रो; पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मेट्रो रेल लाइन की नींव अक्टूबर 2015 में रखी थी। दो लाइनों पर 6 साल पहले काम शुरू हुआ था। तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पिछले दो लाइनों के एक छोटे खंड का उद्घाटन किया था।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 17, 2023 23:59 IST
मुंबई मेट्रो- India TV Hindi
Image Source : फाइल मुंबई मेट्रो

मुंबई में रहनेवाले लोगों को पीएम मोदी एक नया गिफ्ट देनेवाले हैं। मुंबई के लोगों के लिए अच्छी खबर ये है कि पीएम मोदी 19 जनवरी को मुंबई मेट्रो रेल लाइन 2A और 7 का उद्घाटन करेंगे। करीब 12,600 करोड़ रुपए की लागत से मुंबई मेट्रो की इस रूट का निर्माण हुआ है। 18.6 किमी लंबी मेट्रो लाइन 2A दहिसर E और डीएन नगर (येलो लाइन) को जोड़ती है और 16.5 किमी लंबी मेट्रो लाइन 7 अंधेरी ईस्ट और दहिसर E (रेड लाइन) को जोड़ती है। इस मेट्रो के चालू होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मेट्रो रेल लाइन की नींव अक्टूबर 2015 में रखी थी। दो लाइनों पर 6 साल पहले काम शुरू हुआ था। तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पिछले दो लाइनों के एक छोटे खंड का उद्घाटन किया था।

पीएमओ से जारी बयान के मुताबिक 19 जनवरी की शाम करीब पांच बजे प्रधानमंत्री कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे और इसके बाद करीब 6:30 बजे वह मुंबई मेट्रो की दो लाइनों का उद्घाटन करेंगे और मेट्रो की सवारी भी करेंगे। प्रधानमंत्री मुंबई 1 मोबाइल ऐप और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (मुंबई 1) भी लॉन्च करेंगे।

आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पिछले महीने राज्यसभा में कहा कि मेट्रो रेल सेवाओं के मामले में भारत आने वाले समय में दक्षिण कोरिया एवं जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का दूसरे सबसे बड़ा परिचालक देश होगा। पुरी ने कहा कि सरकार सावर्जनिक परिवहन को बढ़ावा देने के प्रति गंभीर है और देश में मेट्रो रेल की लंबाई इसका सबूत है। उन्होंने कहा कि भारत में अभी 824 किलोमीटर लंबी मेट्रो सेवाएं उपलब्ध हैं और 1039 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि भारत जल्दी ही मेट्रो के विस्तार के मामले में दक्षिण कोरिया और फिर जापान को पीछे छोड़ देगा तथा मेट्रो परिचालन के मामले में विश्व का तीसरा सबसे  देश हो जाएगा। इसके साथ ही पुरी ने कहा कि भारत आने वाले समय में विश्व का दूसरे सबसे बड़ा मेट्रो परिचालक देश हो जाएगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement