Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Ghatkopar West Election Results Live: घाटकोपर पश्चिम से कौन चल रहा आगे, यहां जानें पल-पल के रुझान

Ghatkopar West Election Results Live: घाटकोपर पश्चिम से कौन चल रहा आगे, यहां जानें पल-पल के रुझान

Ghatkopar West Election Results Live: घाटकोपर पश्चिम विधानसभा सीट पर वोटों की काउंटिंग शुरू हो गई है। यहां से कौन आगे चल रहा है? जानिए यहां

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: November 23, 2024 7:45 IST
घाटकोपर पश्चिम विधानसभा चुनाव - India TV Hindi
घाटकोपर पश्चिम विधानसभा चुनाव

Ghatkopar West Election Results 2024 LIVE: महाराष्ट्र की घाटकोपर पश्चिम विधानसभा सीट पर वोटों की काउंटिंग शुरू हो गई है। शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं। यहां से कौन आगे चल रहा है? इसका अपडेट आपको यहां लगातार मिलता रहेगा। इस सीट से 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। घाटकोपर पश्चिम सीट पर चौथी बार विधानसभा चुनाव हुआ है, जिसके नतीजे थोड़ी देर में साफ हो जाएंगे। इस सीट पर राम कदम का कब्जा है, जो बीजेपी के विधायक हैं। 2009 में राम कदम ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के टिकट पर यहां से चुनाव जीता था।

किस पार्टी ने किसे बनाया उम्मीदवार?

घाटकोपर पश्चिम से बीजेपी ने एक बार फिर राम कदम को चुनावी मैदान में उतारा है। मनसे ने यहां से गणेश अर्जुन चुक्कल को टिकट दिया है। उद्धव गुट की शिवसेना यूबीटी से संजय दत्तात्रेय भालेराव, वंचित बहुजन आघाड़ी से सागर रमेश गवई, जबकि बहुजन समाज पार्टी से विद्यासागर उर्फ ​​सुरेश भीमराव विद्यागर चुनाव लड़ रहे हैं। घाटकोपर पश्चिम विधानसभा सीट 2008 में परसीमन के बाद अस्तित्व में आई। 2009 में पहला विधानसभा चुनाव हुआ। घाटकोपर पश्चिम विधानसभा मुंबई उपनगरीय जिले और मुंबई उत्तर पूर्व लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। 

घाटकोपर पश्चिम विधानसभा चुनाव 2019

2019 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के उम्मीदवार राम कदम ने जीत दर्ज की थी। निर्दलीय उम्मीदवार संजय भालेराव दूसरे स्थान पर रहे। इस चुनाव में राम कदम को 70,263 वोट मिले, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार भालेराव को 41,474 वोट मिले। इसके अलावा मनसे के उम्मीदवार गणेश चुक्कल को 15,019 वोट मिले थे। कांग्रेस के आनंद शुक्ला को 9,305 वोट मिले थे। इस चुनाव में कुल 1,49,467 वोट डाले गए थे, जो 55.08 फीसदी थे।

घाटकोपर पश्चिम विधानसभा चुनाव 2014

2014 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के टिकट पर राम कदम ने जीत हासिल की थी। एसएचएस के सुधीर मोरे दूसरे स्थान पर रहे। राम कदम को 80,343 वोट मिले थे, जबकि एसएचएस के सुधीर मोरे को 38,427 वोट मिले। मनसे के दिलीप लांडे को 17,207 वोट, कांग्रेस के रामगोविंद यादव को 10,071 वोट, एनसीपी के हारुन युसूफ खान को 7,426 वोट मिले थे। इस चुनाव में कुल 1,59,782 मतदान हुआ था। वोटिंग प्रतिशत 52.70 फीसदी रहा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement