Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की मेगा-तैयारी, मन्ने राजाराम इलाके में दिनभर में बनाए 1000 हेल्पिंग पोस्ट

गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की मेगा-तैयारी, मन्ने राजाराम इलाके में दिनभर में बनाए 1000 हेल्पिंग पोस्ट

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के मन्ने राजाराम इलाके में 1000 पुलिसकर्मियों और लोगों के सहयोग से पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया गया है।

Reported By : Namrata Dubey Edited By : Swayam Prakash Updated on: January 06, 2023 11:52 IST
मन्ने राजाराम इलाके में पुलिस सहायता केंद्र- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मन्ने राजाराम इलाके में पुलिस सहायता केंद्र

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे एक इलाके में पुलिस ने एक थाना स्थापित किया है। मन्ने राजाराम इलाके में 1000 पुलिसकर्मियों और लोगों के सहयोग से पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया गया है। दरअसल, मन्ने राजाराम बेहद संवेदनशील इलाका है और यह इलाका नक्सलियों के अनुकूल है। नक्सली हमेशा इसी इलाके से महाराष्ट्र में प्रवेश करते हैं। डीआईजी संदीप पाटिल पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के नेतृत्व में गांव के बाहर जंगल में थाना स्थापित किया गया है। 

इलाके में ना बिजली ना ही मोबाइल नेटवर्क

यह पुलिस स्टेशन एक ऐसे क्षेत्र में स्थापित किया गया है जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं है, कोई मुख्य सड़क नहीं है, बिजली नहीं है। ये थाना नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में मदद करेगा। गढ़चिरौली जिला, जो नक्सलवाद के लिए अतिसंवेदनशील है, एक दूरस्थ और अत्यंत दूरस्थ क्षेत्र है जहां कई आदिवासी अभी भी विकास से दूर हैं। उन्हें विकसित करने और नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए, गढ़चिरौली पुलिस बल ने 4 जनवरी को भामरागढ़ अनुमंडल के तहत मन्ने राजाराम में एक नया पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया है।

केवल एक दिन में चौकी स्थापित की गई
इस पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना के लिए गढ़चिरौली पुलिस बल का एक बड़ा बल तैनात किया गया था, जिसमें 1000 जनशक्ति, 10 जेसीबी, 10 ट्रेलर, 3 पोकलेन, 40 ट्रक आदि की मदद से केवल एक दिन में चौकी स्थापित की गई। पोस्ट में वाईफाई सुविधा, 20 पोर्टा केबिन और शौचालय हैं। सुरक्षा के बाद सुविधाओं के लिए दीवार आदि का निर्माण किया गया था।

पोस्ट सुरक्षा के लिए तैनात किया गया भारी बल
गढ़चिरौली पुलिस बल के 3 हेड-अधिकारी और 46 सब-अधिकारी, एसआरपीएफ के 2 हेड-अधिकारी और 50 सब-अधिकारी और सीआरपीएफ के एक सहायक कमांडेंट, 4 हेड-अधिकारी और 60 सब-अधिकारियों को पोस्ट सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। साथ ही पद निर्माण कार्यक्रम में जन जागरूकता सभा का आयोजन किया गया जिसमें मन्ने राजाराम के नागरिकों को विभिन्न सामानों का वितरण किया गया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement