Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. पुलिस में नौकरी लगने का जश्न मनाकर लौट रहे थे दोस्त, एक्सीडेंट में 4 की मौत; 2 घायल

पुलिस में नौकरी लगने का जश्न मनाकर लौट रहे थे दोस्त, एक्सीडेंट में 4 की मौत; 2 घायल

महाराष्ट्र के बीड जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। ये सभी लोग एक दोस्त की पुलिस में नौकरी लगने का जश्न मनाकर लौट रहे थे।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 10, 2024 20:44 IST, Updated : Dec 10, 2024 20:44 IST
सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौत।
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौत।

बीड: जिले में हुए दर्दनाक हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग इनमें से ही एक दोस्त की नौकरी लगने की खुशी में जश्न मनाकर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ही एक ट्रक ने इनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से चार दोस्तों की मौत हो गई, जबकि इसमें दो दोस्त घायल हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

नौकरी लगने का मनाया जश्न

दरअसल, महाराष्ट्र के बीड जिले में एक दोस्त के राज्य रिजर्व पुलिस बल (SRPF) में चयन हो जाने पर जश्न मनाकर लौट रहे चार युवकों की मंगलवार तड़के एक सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अंबाजोगाई के पास वाघला में ये हादसा हुआ। यहां एक कार और एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि करेपुर निवासी अजीम पशमिया शेख (30) का हाल ही में एसआरपीएफ में चयन हुआ था, इसलिए वह और उसके पांच अन्य दोस्त जश्न मनाने के लिए सोमवार रात मंजरसुंभा गए थे। 

लौटते समय हुआ एक्सीडेंट

पुलिस ने बताया कि मंजरसुंभा से वापस आते समय छत्रपति संभाजीनगर-लातूर रोड पर उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में बालाजी शंकर माने (27), दीपक दिलीप सावरे (30) और फारुख बाबू मिया शेख (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऋतिक हनुमंत गायकवाड़ (24) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि अजीम पशमिया शेख और मुबारक सत्तार शेख (28) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को अंबाजोगाई के स्वामी रामानंद तीर्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

कॉमेडियन सुनील पाल के बाद 'गदर 2' के एक्टर का हुआ अपहरण, यूपी में दर्ज हुई शिकायत

Google Year in Search 2024: गूगल पर किन भारतीयों को सबसे ज्यादा किया गया सर्च? देखें टॉप-10 की लिस्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement