Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यक्रम में बम विस्फोट की धमकी

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यक्रम में बम विस्फोट की धमकी

 महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता देवेंद्र फडणवीस के कार्यक्रम में बम विस्फोट की धमकी दी गई है। यह धमकी फोन के जरिए दी गई है। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 14, 2020 10:57 IST
Maharashtra, Devendra fadnavis
Image Source : FILE PHOTO महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यक्रम में बम विस्फोट की धमकी

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता देवेंद्र फडणवीस के कार्यक्रम में बम विस्फोट की धमकी दी गई है। यह धमकी फोन के जरिए दी गई है। जानकारी के मुताबिक पूर्व सिंचाई मंत्री और बीजेपी नेता गिरीश महाजन के पीए दीपक तायड़े को कल एक धमकी भरा फोन दोपहर 2 बजे आया। इसमें कहा गया कि एक करोड़ दो वरना फड़नवीस के कार्यक्रम में विस्फोट किया जाएगा। फिर करीब सवा 3 बजे एक मैसेज भी दीपक को मिला। इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गयी। कल शाम के वक्त फड़नवीस जलगंव जिले के जामनेर में एक अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

आपको बता दें कि फड़नवीस सरकार में शिक्षा मंत्री रहे आशीश शेलार को 2 दिन पहले  से ही धमकी भरे फोन कॉल आ रहे थे, जिसकी शिकायत शेलार ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में की थी। शेलार की शिकायत के बाद पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement