Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. कोरोना वायरस: बाजार जाने पर कटेगी 5 रुपये की पर्ची, 1 घंटे से ज्यादा रुके तो लगेगा भारी जुर्माना

कोरोना वायरस: बाजार जाने पर कटेगी 5 रुपये की पर्ची, 1 घंटे से ज्यादा रुके तो लगेगा भारी जुर्माना

नासिक में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संकट को देखते हुए एक नया प्रयोग किया गया है। यहां बाजार में एंट्री पर फीस लगा दी गई है। यही नहीं, बाजार में तय समय से ज्यादा वक्त रहने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 30, 2021 16:39 IST
कोरोना वायरस: बाजार जाने पर कटेगी 5 रुपये की पर्ची, 1 घंटे से ज्यादा रुके तो लगेगा भारी जुर्माना- India TV Hindi
Image Source : PTI कोरोना वायरस: बाजार जाने पर कटेगी 5 रुपये की पर्ची, 1 घंटे से ज्यादा रुके तो लगेगा भारी जुर्माना

नासिक (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र में बेकाबू हो चुके कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लागू है, कई जगहों पर लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं, अब नासिक में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संकट को देखते हुए एक नया प्रयोग किया गया है। यहां बाजार में एंट्री पर फीस लगा दी गई है।

यही नहीं, बाजार में तय समय से ज्यादा वक्त रहने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। जारी आदेश के अनुसार, बाजार में प्रवेश के लिए 5 रुपये की रसीद कटानी होगी, इसके बाद ही बाजार में एंट्री की अनुमति मिलेगी। वहीं, लोगों को बाजार का काम खत्म करने के लिए 1 घंटे का समय दिया गया है, इसके अंदर ही खरीदारी पूरी कर वापस बाहर जाना होगा। 

अगर कोई शख्स बाजार में एक घंटे से ज्यादा समय के लिए रुकता है तो उस पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा। प्रशासन का कहना है कि यह कदम बाजार में भीड़ कम करने के लिए उठाया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement