पालघर. पालघर मामले में महाराष्ट्र सीआईडी और कासा पुलिस स्टेशन की संयुक्त टीम ने 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी की गिरफ्तारी जंगल से की गई। जिसके बाद पुलिस ने इन सभी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने इन सभी को 19 मई तक के लिए सीआईडी की कस्टडी में भेज दिया है। पालघर मामले में अबतक 120 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें 9 नाबालिग हैं।
मृतकों की पहचान चिकने महाराज कल्पवृक्षगिरि (70), सुशीलगिरि महाराज (35) और चालक नीलेश तेलगड़े (30) के रूप में की गई। राज्य के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया था। सरकार ने लापरवाही के लिए पालघर के की पुलिसकर्मियों को भी निलंबित भी किया था।