Highlights
- नागपुर में गोरेवाड़ा के जंगल लगी आग
- 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
- हवा के कारण जंगल में लगातार फैल रही थी आग
Fire in Nagpur: नागपुर के गोरेवाड़ा के जंगल में रविवार दोपहर में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर 8 फायरब्रिगेड की गड़ियां पहुंची और वन विभाग टीम की मदद से करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। तेज़ हवाओं के कारण जंगल में आग काफी तेज़ी से फैल रही थी। करीब 100 से 150 हेक्टेयर जंगल आग की चपेट में आ गया।
जंगल में लगी आग को गोरवाड़ा जू के करीब 150 अधिकारी और कर्मचारियों ने वन विभाग के पास उपलब्ध अग्रिशमन साधनों के साथ बुझाने की कोशिश की, लेकिन हवा के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था और एक बड़ा इलाका आग की चपेट में आ चुका था। हालात खराब होता देख दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। खबर मिलते ही दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया।
गोरेवाड़ा जू प्रशासन के मुताबिक आग लावा-दाभा गांव की तरफ से शुरू हुई। आग लगने की सूचना जू प्रशासन को दोपहर 12:30 बजे मिली। आग को जू की तरफ बढ़ते देख तुरंत सफारी को बंद करवा दिया गया। आग को रोकने के लिए वन विभाग की टीम ने फायर बिटर और ब्लोअर का इस्तेमाल किया। फिर भी आग लगातार जंगल में फैलती जा रही थी। जिसके वन विभाग की टीम ने दमकल विभाग को सूचित किया।