महाराष्ट्र के ठाणे में कल रात भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि कल रात करीब आठ बजे ठाणे के ओरियन बिजनेस पार्क में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। ख़बर मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुट गईं लेकिन आग थमने की बजाए फैलती ही चली गई। आग कितनी तेजी से फैल रही थी इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि देखते ही देखते ओरियन बिजनेस पार्क के बगल में स्थित मॉल भी आग की चपेट में आ गया।
चपेट में आया ओरियन बिजनेस पार्क से सटा मॉल
राहत की बात ये रही कि ठाणे के ओरियन बिजनेस पार्क की आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि मॉल से सटा ओरियन बिजनेस पार्क है। पहले उसमें आग लगी और फिर सिने वंडर मॉल के एक हिस्से में आग फैल गई। मॉल को फिलहाल पूरी तरह बंद कराया गया है। जानकारी है कि मुंबई से सटे ठाणे के घोडबंदर रोड पर ये इमारत है जिसमें आग लगी है। प्राथमिक सूचना के मुताबिक माल का कुछ हिस्सा है जो आग की चपेट में आया है।
ऑफिस के सभी लोगों को सुरक्षित निकाला गया
आग की इस घटना में अभी तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर बुलाई गई है। हालांकि आग किस वज़ह से लगी ये स्पष्ट नहीं है। जानकारी के मुताबिक आग पहले कोरियन बिजनेस पार्क नाम की इमारत में लगी, जिसके बाद इमारत में हड़कम्प मच गया। वहां मौजूद अलग-अलग दफ्तरों में से लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि बगल के सिने वंडर माल को भी अपनी चपेट में ले लिया। ठाणे के डीसीपी अमर सिंह जाधव ने बताया, "ऑफिस में काम कर रहे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया था। फायर ब्रिगेड और अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।"
ये भी पढ़ें-
चीन के अस्पताल में लगी आग, जिंदा जल गए 21 लोग, 71 मरीज बचाए गए
रेप के बाद जन्मे बच्चे की हत्या करने के लिए मकान में लगा दी आग, 11 साल की लड़की से किया था दुष्कर्म