
मुंबई: महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों से पिछले कुछ घंटों में भीषण आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं। आग लगने की ये घटनाएं सूबे के मुंबई, भिवंडी और पुणे शहरों में हुई हैं। मुंबई की घटना में आग के लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है, लेकिन भिवंडी और पुणे की इमारतों में क्यों आग लगी, यह अभी तक पता नहीं है। राहत की बात यह रही है कि इन घटनाओं में कोई जनहानि सामने नहीं आई है।
मुंबई के चेंबूर की इमारत में लगी आग
भिवंडी में कबाड़ के गोदाम में लगी आग
वहीं, आज सुबह मुंबई से सटे ठाणे के भिवंडी शहर में कबाड़ के एक गोदाम में अचानक आग लग गयी। सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और 3 घंटे तक आग बुझाने में जुटी रही। इस दौरान गोदाम में रखा हुआ कबाड़ पूरी तरह जलकर खाक हो गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगते ही गोदाम में मौजूद लोग बाहर आ गए थे और उन्होंने ही फायर ब्रिगेड को सूचित किया था। आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है।
पुणे में लकड़ी के गोदाम में लगी आग
सूबे के पुणे शहर के भवानी पेठ में स्थित एक लकड़ी के गोदाम में सुबह करीब 4 बजे भीषण आग लग गई। लकड़ी के गोदाम में लगी यह आग काफी तेजी से फैली और आसपास मौजूद 4 रिहाइशी इमारतों और कई दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और अभी भी आग बुझाने की कोशिशें जारी है। दमकल की टीम ने मौके से करीब 10 गैस सिलेंडर बाहर निकाले नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। 18 दमकल की गाड़ियां और लगभग 80 से 100 जवान आग बुझाने मे लगे हैं। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।