पुणे: पुणे जिले के एक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार को भीषण आग लगने से कम से कम 12 कर्मचारियों की मौत हो गई और एक 5 लोग लापता हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पीएमआरडीए (पुणे महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण) के दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एसवीएस एक्वा टेक्नोलॉजीज के फैक्ट्री में लगी आग पर काबू के लिए कम से कम 8 दमकल वाहन भेजे गए।
पीएमआरडीए के मुख्य दमकल अधिकारी ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के बाद उनके कम से कम 5 कर्मचारी लापता हैं। अब तक 12 शव बरामद किए हैं और अन्य कर्मचारियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी विभिन्न प्रकार के रसायनों का उत्पादन और निर्यात करती है।
दमकल विभाग के मुताबिक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। दमकल विभाग की ओर से बताया गया है कि जिस वक्त आग लगी, उस समय यहां 37 कर्मचारी काम कर रहे थे। 12 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं 20 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।
ये भी पढ़ें
- तीन सौ से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार करने वाला व्यक्ति कोरोना से जंग हारा
- कोरोना ने बरपाया कहर, अब तक जान गंवा चुके हैं 740 से ज्यादा डॉक्टर्स
- कोरोना मरीज के जाने के बाद 2 से 3 घंटे बाद तक भी हवा में रहता है वायरस, तीन सेंट्रल लैब ने चेताया
- सिलेब्रिटी, नेता कैसे खरीद रहे कोविड-19 रोधी दवाएं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकारा