Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. सोमैया की कार पर हमला मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज, पुलिस द्वारा लगायी गई धाराओं से असंतुष्ट सोमैया

सोमैया की कार पर हमला मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज, पुलिस द्वारा लगायी गई धाराओं से असंतुष्ट सोमैया

बांद्रा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दंगा करने के लिए संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। लेकिन सोमैया ने प्राथमिकी की प्रति लेने से इनकार कर दिया और उस पर हस्ताक्षर नहीं किए क्योंकि वह मामले में लगायी धाराओं से संतुष्ट नहीं थे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 24, 2022 12:52 IST
पुलिस द्वारा लगायी गई धाराओं से असंतुष्ट सोमैया- India TV Hindi
Image Source : ANI पुलिस द्वारा लगायी गई धाराओं से असंतुष्ट सोमैया

Highlights

  • सोमैया की कार पर हमला मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
  • पुलिस द्वारा लगायी गई धाराओं से असंतुष्ट सोमैया
  • सोमैया ने प्राथमिकी प्रति लेने से किया इनकार

मुंबई: मुंबई पुलिस ने खार पुलिस थाने के समीप भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया की कार पर कथित तौर पर पथराव करने को लेकर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज की। एक अधिकारी ने बताया कि सोमैया ने प्राथमिकी की प्रति लेने से इनकार कर दिया क्योंकि वह मामले में पुलिस द्वारा लगायी गई धाराओं से संतुष्ट नहीं थे। सोमैया, गिरफ्तार किये गये निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा से मिलने शनिवार को पुलिस थाना गए थे।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के उनके (दंपत्ति के) आह्वान ने शिवसेना समर्थकों को आक्रोशित कर दिया था। पुलिस थाने के बाहर एकत्र हुए शिवसेना समर्थकों ने सोमैया के दौरे के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। जब वह एक एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) में पुलिस थाने से बाहर निकल रहे थे तभी कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनकी कार पर जूते और पानी की बोतलें फेंकी। सोमैया इसके बाद शिवसेना समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए बांद्रा पुलिस थाने गए। 

बांद्रा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दंगा करने के लिए संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। लेकिन सोमैया ने प्राथमिकी की प्रति लेने से इनकार कर दिया और उस पर हस्ताक्षर नहीं किए क्योंकि वह मामले में लगायी धाराओं से संतुष्ट नहीं थे। सोमैया शिकायत दर्ज कराने के लिए शनिवार देर रात बांद्रा पुलिस थाना गए थे। विधायक आशीष शेलार समेत भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेता सोमैया के समर्थन में वहां पहुंचे और उन्होंने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सोमैया ने रविवार को दावा किया कि उन पर हमला उद्धव ठाकरे सरकार द्वारा प्रायोजित था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement