Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. गर्लफ्रेंड की एक छोटी सी बात और आपस में भिड़ गए कैदी, सेंट्रल जेल बना अखाड़ा; जानें क्या है पूरा मामला

गर्लफ्रेंड की एक छोटी सी बात और आपस में भिड़ गए कैदी, सेंट्रल जेल बना अखाड़ा; जानें क्या है पूरा मामला

नागपुर की सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। गर्लफ्रेंड को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर दो गुट आपस में भिड़ गए। जेल परिसर में हुए इस संघर्ष के कारण बाकी कैदियों में भी हड़कंप मचा रहा।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Khushbu Rawal Published on: June 12, 2024 9:44 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

गर्लफ्रेंड को लेकर आपत्तिजनक बात बोलने पर नागपुर सेंट्रल जेल में अपराधियों के दो गुट आपस में भीड़ गए। वारदात में दोनों गुटों के दो से तीन सदस्य जख्मी हो गए हैं। वारदात को अंजाम देते हुए अपराधियों ने सेंट्रल जेल के सामान को भी नुकसान पहुंचाया। जेल परिसर में हुए इस संघर्ष के कारण बाकी कैदियों में भी हड़कंप मचा रहा। वारदात के बाद जेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और बाकी कैदियों को बैरक में बंद कर मामले को शांत किया। ये सभी विचाराधीन कैदी हैं। वहीं, नागपुर की धंतोली पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

जानिए पूरा मामला

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सभी आरोपियों को बड़ी गोल के बैरक नंबर दो में रखा गया था। रविवार की रात साकिब और वृषभ ने लोकेश की गर्लफ्रेंड के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस बात पर सूरज नाराज हो गया और उसने सभी को दोबारा किसी महिला पर इस प्रकार की टिप्पणी करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद साकिब और उसके साथी सूरज को सबक सिखाने की तैयारी में थे।

उन्होंने सूरज पर हमला करने का प्लान बनाया। घटना को अंजाम देने के लिए साकिब, वृषभ और महबूब ने टीनन के टुकड़े को हथियार बनाया और सूरज पर हमला कर दिया। आरोपियों ने टीन का टुकड़ा सूरज के पेट में घोपने का प्रयास किया, लेकिन उसने अपने हाथों से वार से रोक लिया। इसके बाद सूरज अपने साथियों के साथ बैरक में घुसा और तीनों को जमकर मारा।

यह भी पढ़ें-

VIDEO: झोपड़ी के बाहर सो रहा था परिवार, मौत बनकर आया ट्रक, 8 लोगों की ले ली जान

जयपुर में विदेशी महिला को 300 रुपये की ज्वेलरी 6 करोड़ में बेची; चांदी पर की सोने की पॉलिश, पत्थर को बताया डायमंड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement