Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 30 रुपये की तंबाकू, थप्पड़ और हत्या, शख्स ने नहीं खिलाई खैनी तो बाप-बेटे ने मिलकर उतारा मौत के घाट

30 रुपये की तंबाकू, थप्पड़ और हत्या, शख्स ने नहीं खिलाई खैनी तो बाप-बेटे ने मिलकर उतारा मौत के घाट

महाराष्ट्र से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है। यहां एक शख्स की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई है क्योंकि उसने तंबाकू खिलाने से आरोपी को मना कर दिया था।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Shailendra Tiwari Published : May 16, 2024 15:10 IST, Updated : May 16, 2024 15:13 IST
मृतक जितेंद्र उर्फ...
Image Source : INDIA TV मृतक जितेंद्र उर्फ जिद्दी गुर्जर और घटनास्थल पर जांच करती पुलिस

महाराष्ट्र से एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां महज तंबाकू को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की हत्या कर दी गई है। ये खबर जिन-जिन को पता चल रही है सब हैरान हो रहे हैं कि तंबाकू खाने को लेकर विवाद इस कदर कैसे बढ़ गया कि किसी की जान ले ली गई। लेकिन ये सच है नागपुर में महज 30 रुपये की कीमत वाले तंबाकू को लेकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है।

घटना से लोग हो रहे हैरान

पिछले कुछ सालों में महाराष्ट्र के नागपुर में हत्या करने के कई मामले सामने आए हैं लेकिन अब ये मामला सबको चौंका रहा है। नागपुर में बाप-बेटे ने सिर्फ इसीलिए एक व्यक्ति की जान ले ली क्ंयोकि उसने 30 रुपये के तंबाकू उसे नहीं खिलाया। ये मामला नागपुर के वाठोड़ा पुलिस थाना के अंतर्गत संघर्ष नगर का है। जानकारी के मुताबिक, मरने की पहचान 35 वर्षीय जितेंद्र उर्फ जिद्दी गुर्जर के रूप में की गई है जबकि हत्या करने वाले बाप का नाम 60 वर्षीय आनंदराव बावनकर और 26 वर्षीय बेटे का नाम दिनेश बावनकर है।

तंबाकू नहीं देने पर बढ़ा विवाद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जितेंद्र ने अपने पैसे से पान की दुकान में तंबाकू खरीदा। इस दौरान उसके साथ आनंदराव भी वहां मौजूद था। आनंदराव ने उससे तंबाकू खाने के लिए मांगा पर जितेंद्र ने उसे देने से मना कर दिया। बस इसी बात को लेकर उन दोनों का आपस में झगड़ा हो गया। बताया जा रहा कि इस झगड़े में जितेंद्र ने आनंदराव को थप्पड़ मार दिया था।

चाकू से किया हमला

इस घटना के बाद आनंद राव अपने घर चला गया और इस घटना की जानकारी अपने बेटे दिनेश को दी। यह जान दिनेश को गुस्सा आया और वह अपने पिता आनंद राव को साथ लेकर जितेंद्र को ढूंढते हुए उसके पास पहुंचा। फिर बाप-बेटे ने मिलकर जितेंद्र पर चाकू से हमलाकर घायल कर दिया जिसके बाद जितेंद्र की मौत हो गई। वहीं, लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। साथ आगे की जांच के लिए जुट गई है।

ये भी पढे़ं:

मुंबई में स्पेशल-26 जैसा मामला, नकली क्राइम ब्रांच वालों ने कैफे मालिक से 25 लाख रुपये लूटे

नागपुर में शुरू होने जा रहा है RSS का तृतीय शिक्षा वर्ग, जानें स्वयंसेवकों को क्या नया सीखने को मिलेगा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement