नागपुर: महाराष्ट्र सरकार के द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना को लेकर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने आज खुलकर बात की। इसके अलावा उन्होंने इंडिया टीवी से बातचीत में कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के मामले पर भी बात की। उन्होंने इस मामले में कोलकाता सरकार की ढिलवाही को जिम्मेदार ठहराया। अमृता फडणवीस ने कहा कि बंगाल सरकार ढीली हो चुकी है, नाकाम हो चुकी है, गुंडाराज वहां पर बढ़-चढ़कर बोल रहा है।
लाडली बहना योजना माइलस्टोन
वहीं अमृता फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार की ओर से शूरू की गई लाडली बहना योजना की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना महाराष्ट्र के लिए एक माइलस्टोन का काम करेगी। ये योजना एक माइलस्टोन है, इससे स्त्रियों के बचत खातों में 1500 रुपये आने शुरू हो गए हैं। इस योजना से महिलाओं को दिलासा मिल रहा है, स्त्रियों को मदद का हाथ एक मिल चुका है। अमृता फडणवीस ने कहा कि योजना के लागू हो जाने के बाद पात्र महिलाओं के साथ उनका ननद और भाभी रिश्ता बन गया है, क्योंकि तमाम बहनें देवेंद्र फडणवीस को देवा भाऊ के नाम से संबोधित कर रही हैं।
महिलाओं को मिल रहा लाभ
अमृता फडणवीस ने कहा कि यह मददगार योजना है, तीनों पार्टियों द्वारा यह निर्णय लिया गया है। एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार जी ने बहनों के लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस अमाउंट से इन महिलाओं को काफी मदद हो रही है। वहीं अन्नपूर्णा योजना का जिक्र करते हुए अमृता फडणवीस ने कहा कि इस योजना के तहत महिलाओं को तीन सिलेंडर मुफ्त में भी दिया जा रहा है।
कोलकाता मामले में ममता सरकार की लापरवाही
वहीं कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि पूरे भारत से इस संबंध में रिवोल्ट उठ रहा है। उन्होंने कहा कि अत्याचार करने के बाद मामले से जुड़े सबूतों को नष्ट किया गया है। जिस तरीके से प्रशासन ने ढीला रिस्पांस दिया, जिस तरीके से गुंडाराज वहां पर बढ़-चढ़कर बोल रहा है, सरकार ढीली हो चुकी है सरकार नाकाम हो चुकी है।
यह भी पढ़ें-