
मुंबई: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को बम से उड़ाने की धमकी के मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे कई खुलासे हो रहे हैं।पुलिस ने जिन दो आरोपियों को इस मामले में पकड़ा है, उनसे पूछताछ में पता चला कि गर्लफ्रेंड की खुदकुशी के लिए जिम्मेदार युवक को फंसाने के लिए उसके मोबाइल से धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। पुलिस इस मामले में आरोपी के दावों की पड़ताल में जुटी है।
दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ा है। एक का नाम अभय गजानन है। दूसरे शख्स का नाम मंगेश वायल है। अभय गजानन के ईमेल से ही एकनाथ शिंदे को धमकी दी गई। आरोपी अभय गजानन ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि कुछ समय पहले उसी गर्लफ्रेंड ने खुदकुशी कर ली थी। अभय को शक था की उसकी गर्लफ्रेंड की खुदकुशी के लिए मंगेश वायल जिम्मेदार है। मंगेश ने ही उसकी प्रेमिका को आत्महत्या के लिए मजबूर किया था। अभय इसी शक के वजह से मंगेश से बदला लेना चाहता था। इसलिए अभय ने साजिश रच कर मंगेश का फोन लिया और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को धमकी भरा ईमेल भेजा ताकि मंगेश को फंसाया जा सके। फिलहाल पुलिस आरोपी के दावों की पड़ताल कर रही है।
पुलिस आरोपों की कर रही पड़ताल
इसलिए अभय ने साजिश रच कर मंगेश का फोन लिया और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को धमकी भरा ईमेल भेजा ताकि मंगेश को फंसाया जा सके। फिलहाल पुलिस आरोपी के दावों की पड़ताल कर रही है। दरअसल, गोरेगांव पुलिस को अज्ञात शख्स का ईमेल मिला था। इस मेल में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। मंत्रालय और जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन में भी इसी तरह का धमकी भरा ईमेल आया। इस ई-मेल के मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने ईमेल भेजने वाले शख्स की तलाश शुरू कर दी थी।
बता दें कि बृहस्पतिवार को एकनाथ शिंदे दिल्ली के दौरे पर थे। वे रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद उनकी एनडीए नेताओं के साथ बैठक हुई थी। दिल्ली में बृहस्तपतिवार को रेखा गुप्ता ने नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। इस कार्यक्रम में एकनाथ शिंदे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए थे।