Wednesday, April 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र: विधान परिषद की 5 खाली सीटों पर चुनाव की हुई घोषणा, जानिए कब होगी वोटिंग और काउंटिंग?

महाराष्ट्र: विधान परिषद की 5 खाली सीटों पर चुनाव की हुई घोषणा, जानिए कब होगी वोटिंग और काउंटिंग?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद विधान परिषद की पांच सीटें खाली हुई हैं। ये सभी विधायक विधानसभा का चुनाव जीत गए हैं। इसलिए अब विधान परिषद की इन पांचों सीटों के लिए चुनाव की घोषणा की गई है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Mar 03, 2025 16:57 IST, Updated : Mar 03, 2025 17:07 IST
केंद्रीय चुनाव आयोग
Image Source : FILE PHOTO केंद्रीय चुनाव आयोग

पिछले साल लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बड़े राजनीतिक उलटफेर के बाद राज्य में एक बार फिर चुनावी मौसम शुरू हो गया है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने विधान परिषद की 5 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि महाराष्ट्र की 5 सीटों के लिए मतदान 27 मार्च को होगा।

इन विधायकों की खाली हुई सीटें

विधान परिषद से पांच विधायक विधानसभा चुनाव जीत गए हैं। इसलिए उनकी सीटें खाली हो गई हैं। आयोग ने इन सीटों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी है। इन विधायकों में आमश्या पडवी, प्रवीण दटके, राजेश विटेकर, रमेश कराड और गोपीचंद पडलकर का नाम शामिल है।

27 मार्च को वोटिंग और काउंटिंग

आयोग 10 मार्च को विधान परिषद चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करेगा। इसके बाद 17 मार्च तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे। अगले दिन आवेदनों की जांच की जाएगी। इसके बाद 20 मार्च तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे। वोटिंग और काउंटिंग 27 मार्च को होगी। वोटिंग का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक है। वोटों की गिनती शाम 5 बजे शुरू होगी।

विधानसभा का चुनाव जीते विधायक

इस बीच, आमश्या पडवी का कार्यकाल 7 जुलाई 2028 को समाप्त हो रहा था। वह एकनाथ शिंदे की शिवसेना से विधायक हैं। शिवसेना में विभाजन से पहले उन्होंने विधान परिषद चुनाव जीता था। प्रवीण दटके का कार्यकाल 15 मई 2026 तक था। यह सीट रिक्त हो गई है क्योंकि वे भी विधान सभा के लिए निर्वाचित हो गए हैं। एनसीपी विधायक राजेश विटेकर का कार्यकाल 27 जुलाई 2030 तक था। उनके विधानसभा चुनाव जीतने के बाद यह सीट रिक्त हो गई।

रमेश कराड ने लातूर ग्रामीण से जीता चुनाव

रमेश कराड ने भाजपा के टिकट पर लातूर ग्रामीण से जीत हासिल की है। इससे पहले वह विधान परिषद के सदस्य थे। उनका कार्यकाल अगले साल मई में समाप्त होना था। विधान परिषद में एक अन्य भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर का कार्यकाल भी अगले साल समाप्त हो रहा है। यह सीट रिक्त हो गई है क्योंकि उन्होंने विधानसभा चुनाव भी जीत लिया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement