Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'डेढ़ साल पहले किया था ऑपरेशन', उद्धव ठाकरे पर सीएम एकनाथ शिंदे ने कसा तंज

'डेढ़ साल पहले किया था ऑपरेशन', उद्धव ठाकरे पर सीएम एकनाथ शिंदे ने कसा तंज

नागपुर में डॉक्टरों के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे की चुटकी ली है। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि डेढ़ साल पहले एक ऑपरेशन मैंने किया था। दरअसल शिवसेना के दो फाड़ होने और महाराष्ट्र में सरकार के गिरने की बात एकनाथ शिंदे कर रहे थे।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Avinash Rai Published on: April 07, 2024 22:31 IST
Eknath Shinde took a jibe at Uddhav Thackeray - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नागपुर में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। यहां उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है। दरअसल उन्होंने महाराष्ट्र में हुए शिवसेना के दो फाड़ को लेकर बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैं डॉक्टर नहीं हूं, लगभग डेढ़ साल पहले मैंने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया था। कुछ लोगों के कमर और गर्दन के पट्टे को हटा दिया था। सीएम शिंदे ने दरअसल नागपुर में डॉक्टरों के एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सम्मेलन में सभा को संबोधित करते हुए ये बयान दिया। 

Related Stories

उद्धव ठाकरे पर एकनाथ शिंदे का तंज

दरअसल शिवसेना यूबीटी प्रमुख का नाम लिए बगैर एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने डेढ़ साल एक ऑपरेशन किया था, जिसके बाद कुछ लोगों के कमर और गले में से पट्टा हट गया था। उन्होंने इस दौरान डॉक्टरों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को हल करने का वो प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की स्वास्थ्य प्रणाली अच्छे तरीके से सुसज्जित होनी चाहिए। शिंदे ने कहा कि सरकार डॉक्टरों की मांग के मुताबिक नए अस्पतालों के पंजीकरण में आने वाली कठिनाइयों को कम करने का प्रयास कर रही है। 

क्या बोले एकनाथ शिंदे

गौरतलब है कि डेढ़ साल पहले महाराष्ट्र में सियासी भूचाल देखने को मिला था। दरअसल यहां राज्य में महाविकास अघाड़ी की सरकार थी। इस बीच शिवसेना में सियासी उठापटक देखने को मिली। एक तरफ जहां उद्धव ठाकरे सरकार बचाने में लगे हुए थे। वहीं दूसरी तरफ पार्टी के कुछ नेताओं ने खुद को पार्टी से अलग कर दिया। इस गुट का नेतृत्व कर रहे थे एकनाथ शिंदे। उनके नेतृत्व में कई शिवसैनिक नेताओं ने उद्धव ठाकरे से किनारा कर लिया। इसके बाद महाराष्ट्र में सरकार गिर गई। हालांकि इसके बाद भाजपा नीत शिवसेना गठबंधन की सरकार बनी। बता दें कि वर्तमान में चुनाव आयोग ने शिवसेना की कमान एकनाथ शिंदे को सौंप रखी है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement