मुंबई: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे पर तंज कसते हुए उन्हें रंग बदलने वाले गिरगिट की नई प्रजाति कहा। शिंदे ने देवेंद्र फडणवीस से लगातार मुलाकात कर रहे आदित्य ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि कभी मुझे गैर संवैधानिक मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस को बेकार कहते थे लेकिन वे इतनी जल्दी रंग बदल लेंगे ऐसा तो नहीं लग रहा था।
मुझे गैर संवैधानिक मुख्यमंत्री कहते थे
दरअसल, आदित्य ठाकरे इन दिनों देवेंद्र फडणवीस से लगातार मुलाकात कर रहे हैं। इस मुलाकात पर जब पत्रकारों ने एकनाथ शिंदे से सवाल पूछा तब शिंदे ने कहा-जो मुझे गैर संवैधानिक मुख्यमंत्री कहते थे, हमारी सरकार को गैर संवैधानिक कहते थे, देवेंद्र फडणवीस को फडतूस यानी बेकार कहते थे वह इतनी जल्दी रंग बदल लेंगे ऐसा लग नहीं रहा था। हमने रंग बदलने वाले गिरगिट तो देखे है लेकिन गिरगिट की इस नई प्रजाति को पहली बार देखा है।
तीन बार फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे
बता दें कि हाल के दिनों में आदित्य ठाकरे तीन बार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर चुके हैं। नागपुर विधानसभा सत्र के दौरान उद्धव ठाकरे ने भी देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी। जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया था।
सभी के लिए पानी’ योजना पर की बात
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस से मुलाकात पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से विकास के कामों को लेकर बात की है। उनसे ‘सभी के लिए पानी’ योजना को फिर से लागू करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से विनती की है कि इस योजना को जिसे हम लेकर आए थे, उस पर अमल करें। पिछली सरकार ने इस योजना को स्थगित कर दिया था। हम चाहते हैं कि मुंबई के हर घर को पानी मिलना चाहिए।