Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. चल क्या रहा है महाराष्ट्र में? एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे का बड़ा बयान, मैं नहीं बनूंगा डिप्टी सीएम

चल क्या रहा है महाराष्ट्र में? एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे का बड़ा बयान, मैं नहीं बनूंगा डिप्टी सीएम

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बेवजह की अफवाहें ना फैलाएं, मैं डिप्टी सीएम बन रहा हूं।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Kajal Kumari Published : Dec 02, 2024 14:04 IST, Updated : Dec 02, 2024 14:04 IST
shrikant shinde
Image Source : FILE PHOTO एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे का बड़ा बयान

महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल के बीच एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकान्त शिंदे ने ट्वीट कर सियासी तापमान बढ़ा दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि मैं डिप्टी सीएम नहीं बनने जा रहा, महागठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह थोड़ा विलंबित हो गया है और फिलहाल इसे लेकर काफी चर्चाएं और अफवाहें चल रही हैं। कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अस्वस्थता के कारण दो दिन के लिये गांव गये और वहां वे आराम करने चले गए इसलिए अफवाहें फैल रही हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से यह खबर सवालिया निशान के साथ चल रही है कि मैं महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनूंगा, दरअसल इसमें कोई सच्चाई नहीं है और मेरे उपमुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही सभी खबरें बेबुनियाद हैं।

श्रीकांत ने ट्वीट में आगे लिखा कि लोकसभा चुनाव के बाद भी मुझे केंद्र सरकार में मंत्री बनने का मौका मिला लेकिन पार्टी संगठन के लिए काम करने की सोच कर मैंने तब भी मंत्री पद ठुकरा दिया था। मुझे सत्ता में पद की कोई चाहत नहीं है। मैं एक बार फिर स्पष्ट कर दूं कि मैं राज्य में किसी भी मंत्री पद की दौड़ में नहीं हूं। मैं सिर्फ केवल मेरे लोकसभा क्षेत्र और अपनी पार्टी शिवसेना के लिए काम करूंगा।'

उन्होंने कहा कि हम मीडिया के उत्साह और प्रतिस्पर्धा को समझ सकते हैं, लेकिन मेरा उनसे अनुरोध है कि समाचार देते समय वास्तविकता से मुंह न मोड़ें। एक मामूली उम्मीद कि मेरे बारे में चर्चाएं अब कम से कम बंद तो जरूर हो जाएंगी...

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement