महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल के बीच एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकान्त शिंदे ने ट्वीट कर सियासी तापमान बढ़ा दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि मैं डिप्टी सीएम नहीं बनने जा रहा, महागठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह थोड़ा विलंबित हो गया है और फिलहाल इसे लेकर काफी चर्चाएं और अफवाहें चल रही हैं। कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अस्वस्थता के कारण दो दिन के लिये गांव गये और वहां वे आराम करने चले गए इसलिए अफवाहें फैल रही हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से यह खबर सवालिया निशान के साथ चल रही है कि मैं महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनूंगा, दरअसल इसमें कोई सच्चाई नहीं है और मेरे उपमुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही सभी खबरें बेबुनियाद हैं।
श्रीकांत ने ट्वीट में आगे लिखा कि लोकसभा चुनाव के बाद भी मुझे केंद्र सरकार में मंत्री बनने का मौका मिला लेकिन पार्टी संगठन के लिए काम करने की सोच कर मैंने तब भी मंत्री पद ठुकरा दिया था। मुझे सत्ता में पद की कोई चाहत नहीं है। मैं एक बार फिर स्पष्ट कर दूं कि मैं राज्य में किसी भी मंत्री पद की दौड़ में नहीं हूं। मैं सिर्फ केवल मेरे लोकसभा क्षेत्र और अपनी पार्टी शिवसेना के लिए काम करूंगा।'
उन्होंने कहा कि हम मीडिया के उत्साह और प्रतिस्पर्धा को समझ सकते हैं, लेकिन मेरा उनसे अनुरोध है कि समाचार देते समय वास्तविकता से मुंह न मोड़ें। एक मामूली उम्मीद कि मेरे बारे में चर्चाएं अब कम से कम बंद तो जरूर हो जाएंगी...