Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र: फडणवीस और मैंने तो अदलाबदली की, अजीत पवार की कुर्सी फ़िक्स है, ये क्या बोल गए शिंदे?

महाराष्ट्र: फडणवीस और मैंने तो अदलाबदली की, अजीत पवार की कुर्सी फ़िक्स है, ये क्या बोल गए शिंदे?

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने ऐसी बात कह दी कि ठहाके लगने लगे। शिंदे ने कहा कि मैंने और फडणवीस ने तो कुर्सी की अदलाबदली कर ली थी लेकिन अजीत पवार की कुर्सी तो फिक्स है।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Kajal Kumari Published : Mar 02, 2025 19:42 IST, Updated : Mar 02, 2025 19:42 IST
एकनाथ शिंदे ने ऐसा क्या कहा, लगे ठहाके
Image Source : FILE PHOTO एकनाथ शिंदे ने ऐसा क्या कहा, लगे ठहाके

महाराष्ट्र विधानमंडल का बजट सत्र कल यानी सोमवार से शुरू हो रहा है। बजट सत्र शुरू होने से पहले रविवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस और दोनों डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे अजीत पवार ने कैबिनेट बैठक की। सरकार की तरफ से टी पार्टी रखी गई थी जिसका विपक्ष ने बहिष्कार किया। टी पार्टी ने बाद सीएम और दोनों डिप्टी सीएम ने प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने मज़ाक़ में कहा कि फडणवीस और मैंने कुर्सी (सीएम और डीसीएम पद) की अदलबदली की है पर अजीत पवार की कुर्सी (उपमुख्यमंत्री पद) फ़िक्स है। उनके इस बयान पर जमकर ठहाके लगे। 

अजीत पवार ने शिंदे को दिया जवाब

शिंदे के बयान पर फिर अजीत पवार ने कहा कि आप तो अपनी कुर्सी (सीएम पद) फ़िक्स नहीं रख पाये ..फिर शिंदे ने कहा कि हमने सहमति से कुर्सी बदली है।

एकनाथ शिंदे ने कही बड़ी बात
पत्रकारों से मुखातिब होकर एकनाथ शिंदे ने कहा सीएम फडणवीस और मेरे बीच कोई कोल्ड वॉर नहीं है, इतनी गर्मी में सब कूल कूल है। आप मीडिया वाले कितनी भी ब्रेकिंग बना लो हम दोनों में कोई ब्रेक नहीं होगा। हम चाहते हैं कि बजट सत्र में विपक्ष भी हमें साथ दे, सहायोग करे।

सीएम फडानवीस ने कहा-लाडली बहन योजना बंद नहीं होगी

विपक्ष की स्थिति हम साथ साथ हैं जैसी नहीं बल्कि हम आपके हैं कौन, ऐसी है। विपक्ष में ही आपस में खींचतान और नाराज़गी है। हमारी सरकार में सब ठीक है, कहीं कोई मतभेद नहीं है। देख रहा हूं कि आज कल रोज़ खबरें दी जा रही हैं कि मैंने आज इसको स्थगित कर दिया, कल उसको स्थगित कर दिया लेकिन इन सब ख़बरों में कोई सच्चाई नहीं है। मीडिया सरकार का पक्ष पूछ कर खबरें दे। सोशल् और डिजिटल मीडिया के जमाने में खबरें जल्द सभी जगह सर्कुलेट होती हैं इसलिए ग़लत खबरें ना दें। सीएम ने कहा लाडली बहन योजना बंद नहीं होगी।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement