सतारा: महाराष्ट्र में सीएम को लेकर जारी सस्पेंस खत्म हो गया है। एकनाथ शिंदे ने आज साफ तौर पर कह दिया कि कल बीजेपी विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम पर फैसला हो जाएगा। दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एकनाथ शिंदे अपने गृह नगर सतारा लौट आए थे। महायुति की बैठक भी नहीं हो पाई थी। इसके बाद से सीएम को लेकर सस्पेंस कायम था। लेकिन आज उन्होंने मीडिया के सामने साफ कर दिया कि कल बीजेपी की विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम पर मुहर लग जाएगी।
इससे पहले कल एकनाथ शिंदे की तबीयत खराब हो गई थी। डॉक्टरों ने उनकी जांच की और आराम करने की सलाह दी थी। एकनाथ शिंदे ने कहा, "अभी मेरी तबीयत अच्छी है। मैं यहां पर आराम करने आया था। चुनाव में बहुत भाग दौड़ हो गई थी। मैंने एक में दिन 8-10 सभाएं की थी। मैंने 2-2.5 साल के कार्यकाल में कोई छुट्टी नहीं ली थी। सरकार जनता के आवाज वाली सरकार है। मेरा समर्थन सरकार के साथ है... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो कहेंगे उसे मेरा पूरा समर्थन है। हमारे तीनों दलों में समन्वय है।"
एकनाथ शिंदे ने हमने ढाई साल के छोटे से कार्यकाल में जनता के लिए काफी काम किया उसी का नतीजा है कि जनता ने हमें बड़ा जनादेश दिया है। उन्होंने कहा कि हमें क्या मिला इस पर नहीं सोचना है बल्कि जनता ने हमें क्या दिया, इस पर काम करना है। जनता को हमें क्या देना है इस पर मंथन कर हमें आगे बढ़ना है।