Thursday, March 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे की तुलना नीरो से की, कहा- हम मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए

डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे की तुलना नीरो से की, कहा- हम मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे की तुलना नीरो से की और अपने लिए कहा कि वह मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए हैं।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Mar 01, 2025 6:54 IST, Updated : Mar 01, 2025 7:06 IST
Eknath Shinde
Image Source : PTI/FILE एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

पुणे: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष किया है। उन्होंने उद्धव ठाकरे की तुलना नीरो से की है, जो रोम के जलते समय बांसुरी बजाता रहा। शिंदे ने ये भी कहा कि वह मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए हैं।

शिंदे ने और क्या कहा?

पुणे जिले के जुन्नार में पार्टी की धन्यवाद रैली में शिंदे ने कहा कि वह मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए हैं, बल्कि उनका जन्म आम लोगों के जीवन में सुनहरे दिन लाने के लिए हुआ है। शिंदे ने कहा कि वह आम नागरिक को सुपरमैन बनाना चाहते थे। शिंदे ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह किया और जून 2022 में शिवसेना को विभाजित कर दिया, जिससे ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार गिर गई। ठाकरे पर निशाना साधते हुए शिंदे ने कहा कि जब रोम जल रहा था तो नीरो बांसुरी बजा रहा था और उनका मामला भी ऐसा ही है।

शुक्रवार को शिंदे ने उद्धव पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि उन्होंने उन लोगों के पाप धोने के लिए महाकुंभ में डुबकी लगायी जिन्होंने शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की विचारधारा को त्याग कर लोगों के साथ विश्वासघात किया। शिंदे का यह बयान ऐसे समय आया है जब उद्धव ठाकरे ने एक दिन पहले यह कहते हुए शिंदे पर निशाना साधा था कि गंगा में डुबकी लगाने से महाराष्ट्र के साथ विश्वासघात का पाप नहीं धुल जाएगा। शिंदे ने यह भी कहा कि पुणे के स्वारगेट बस अड्डे पर हुई बलात्कार की घटना के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।

उद्धव ने क्या कहा था?

उद्धव ने कहा था कि हमें सोचना चाहिए कि हमने पहले प्रणाम करते समय राम-राम कहने के बजाय श्री राम कहना कब शुरू किया? कुछ लोगों ने महाराष्ट्र को धोखा दिया और गंगा में डुबकी लगाई। चाहें वे कितनी भी डुबकी लगा लें, उन्हें फिर भी देशद्रोही करार दिया जाएगा। उन्होंने जो पाप किया है, वह धुल नहीं सकेगा। अब मुझे गंगाजल दिया गया। मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। यह सम्मान की बात है। यहां 50 बक्से लेकर जाना और वहां गंगा में डुबकी लगाना कोई मतलब नहीं रखता।  (इनपुट: भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement