महाराष्ट्र की राजनीति में एकनाथ शिंदे को उपमुख्यमंत्री पद के लिए राजी करने का अहम घटनाक्रम सामने आया है। उदय सामंत के मुताबिक, आज शिवसेना के सभी प्रमुख विधायक और नेताओं ने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उन्हें सरकार में शामिल होने का आग्रह किया। विधायकों ने दलील दी कि उनकी शुरू की गई योजनाओं को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए उनका सरकार में होना बेहद जरूरी है, क्योंकि अगर वे सरकार में नहीं रहते हैं तो इन योजनाओं पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।
सरकार में शामिल होने के लिए राजी
विधायकों के लगातार आग्रह और इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार करने के बाद, एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के लिए राजी हो गए। इसके बाद शिवसेना नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने गया। इस मुलाकात के दौरान फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को उपमुख्यमंत्री बनाने का पत्र शिवसेना नेताओं को सौंपा।
गिरिष महाजन ने कहा- ऑल इज वेल
इसके बाद शिवसेना नेता पत्र लेकर राजभवन के लिए रवाना हुए और पत्र सौंपा। इससे यह स्पष्ट हो गया कि एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बीच, गिरिष महाजन वर्षा बंगले पर पहुंचे और एकनाथ शिंदे के साथ करीब एक घंटे तक बैठक की। बैठक के बाद गिरिष महाजन ने कहा, "All is well", जिससे यह संकेत मिला कि सब कुछ ठीक है और शिंदे का उपमुख्यमंत्री पद पर शपथ लेना तय है।
आज सीएम पद की शपथ लेंगे फडणवीस
बता दें कि देवेंद्र फडणवीस थोड़ी देर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वह तीसरी बार राज्य के सीएम की कमान संभालेंगे। मुंबई के आजाद मैदान में शाम 5:30 बजे देवेंद्र फडणवीस शपथ लेंगे। उनके साथ अजित पवार और एकनाथ शिंदे भी डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें-
'तेरे जैसा यार कहां', जिगरी दोस्त हैं देवेंद्र फडणवीस और धनंजय मुंडे, कई बार की एक दूसरे की मदद