Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. अनिल देशमुख मनी लॉन्ड्रिंग केस: ईडी की महाराष्ट्र में 3 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी जारी

अनिल देशमुख मनी लॉन्ड्रिंग केस: ईडी की महाराष्ट्र में 3 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी जारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की महाराष्ट्र में 3 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अनिल परब के कनेक्शन की जांच को लेकर ईडी छापेमारी कर रही है।

Reported by: Rajiv Singh
Updated : August 30, 2021 15:51 IST
अनिल देशमुख मनी लॉन्ड्रिंग केस: ईडी की महाराष्ट्र में 3 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी जारी
Image Source : FILE PHOTO अनिल देशमुख मनी लॉन्ड्रिंग केस: ईडी की महाराष्ट्र में 3 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी जारी

महाराष्ट्र: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की महाराष्ट्र में 3 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अनिल परब के कनेक्शन की जांच को लेकर ईडी छापेमारी कर रही है। महाराष्ट्र के राज्य परिवहन मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता अनिल परब को ईडी द्वारा नोटिस जारी किया जाने के बाद शिवसेना के एक और नेता ईडी के रडार पर हैं।

ईडी ने सोमवार को शिवसेना नेता भावना गवली से जुड़े ठिकानों पर रेड की है। महाराष्ट्र के यवतमाल- वाशिम से शिवसेना की सांसद भावना गवली के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। 

शिवसेना सांसद से जुड़े परिसरों पर ईडी ने धनशोधन मामले में छापेमारी की

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित धनशोधन मामले में जांच के तहत महाराष्ट्र में शिवसेना की सांसद भावना गवली से जुड़े कई परिसरों पर सोमवार को छापेमारी की। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि यवतमाल- वाशिम से लोकसभा की सदस्य से जुड़े कम से कम सात परिसरों पर धनशोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत छापेमारी की गई। समझा जाता है कि ईडी का मामला महाराष्ट्र पुलिस की प्राथमिकी पर आधारित है, जिसमें कथित तौर पर 18 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी एवं अन्य अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। अधिकारियों ने कहा कि वाशिम, मुंबई एवं कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement