डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने देश के अलग-अलग हिस्से में छापेमारी कर पैन इंडिया ऑपरेशन में विदेश से भारत आए सोने की तस्करी मामले में 31.7 किलोग्राम सोना जब्त किया। इतने सोने की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 19 करोड़ रुपये है। DRI सूत्रों में बताया कि सोने की तस्करी जमीन और ट्रेन के रास्तों का इस्तेमाल कर बहुत ही प्लानिंग के जरिए की जाती थी। गुप्त जानकारी मिलने के बाद वाराणसी, नागपुर और मुंबई में छापेमारी कर 19 करोड़ रुपये कीमत का सोना जब्त किया गया।
दो लोगों के पास से 8.5 किलो सोना
पहले ऑपरेशन में DRI की नागपुर स्थित टीम ने दो कैरियर को हिरासत में किया। ये लोग सोने को एक जगह से दूसरी जगह ले जाते हैं। सूत्रों ने बताया कि जब ये दोनों कोलकत्ता से नागपुर आई ट्रेन से नागपुर रेलवे स्टेशन पर उतर रहे थे, तब उन्हें हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली गई। इस दौरान उनके पास से 8.5 किलोग्राम सोना बरामद हुआ। उनसे पूछताछ की गई तो ये सोना वो किसे देने जा रहे थे उन दो लोगों की जानकारी मिली। इसके बाद उन दोनों को भी हिरासत में लिया गया।
कार से सोना डिलीवर करने निकले थे
दूसरे ऑपरेशन में वाराणसी स्थित DRI की टीम ने दो लोगों को हिरासत में लिया। ये दोनों उत्तर प्रदेश में कार से कहीं सोना डिलीवर करने जा रहे थे। स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों का हाईवे पर कई किलोमीटर तक पीछा किया गया। बाद दोनों जंगल में छिप गए, जहां सर्च करने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। फिर पूछताछ के बाद पता चला कि उन्होंने कार के हैंड ब्रेक के नीचे एक कैविटी बनाई थी, जिसमें से 18.2 किलोग्राम सोना बरामद हुआ।
मुंबई से 5 लोग हुए गिरफ्तार
तीसरी कार्रवाई मुंबई में की गई, जहां DRI की टीम ने 5 लोगों को हिरासत में लिया। ये सभी वाराणसी से मुंबई ट्रेन से आए थे। उनके पास से DRI को 4.9 किलोग्राम सोना बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि आरोपी बांग्लादेश के बॉर्डर से विदेशी सोना भारत लाते थे और फिर उसे मुंबई, नागपुर और वाराणसी में रोड या ट्रेन के रूट का इस्तेमाल कर भेज देते थे। इस पूरे ऑपरेशन में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें से 5 लोगों को मुंबई, 2 लोगों को वाराणसी और 4 लोगों को नागपुर से गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में DRI आगे की जांच कर इस सिंडिकेट से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।