Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. मुंबई की भायखला जेल का डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया

मुंबई की भायखला जेल का डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया

कोरोना वायरस मुंबई के आर्थर रोड जेल के बाद अब भायखला जेल तक पहुंच गया है। भायखला जेल का डॉक्टर ही यहां कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 08, 2020 23:49 IST
Doctor of Mumbai's Byculla jail found corona positive
Image Source : AP Doctor of Mumbai's Byculla jail found corona positive

मुंबई: कोरोना वायरस मुंबई के आर्थर रोड जेल के बाद अब भायखला जेल तक पहुंच गया है। भायखला जेल का डॉक्टर ही यहां कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। आज ही मध्य मुंबई स्थित ऑर्थर रोड जेल के 77 बंदियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें चेम्बूर के माहुल स्थित एक खाली भवन में स्थानांतरित किया गया है। इन सभी बंदियों को इसी भवन में पृथक-वास में रखा जाएगा। 

उक्त जानकारी देते हुए जेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ये 77 बंदी एक रसोइया के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। रसोइया के संक्रमित होने की पहले ही पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जेल के 26 कर्मचारी/अधिकारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया, ‘‘77 बंदियों को चेम्बूर के माहुल में एक खाली भवन में रखा जाएगा। पृथक-वास के दौरान वहां पुलिस सुरक्षा रहेगी। 26 कर्मचारियों/अधिकारियों को इलाज के लिए अलग-अलग जगहों पर रखा गया है।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail