महाराष्ट्र के धुले शहर में एक बार फिर धूमस्टाइल चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। महिलाओं के गले से सोने की चेन लूटने की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन चोर अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। ऐसी ही एक घटना साक्री रोड स्थित कुमारनगर इलाके में हुई, जहां मोटरसाइकिल सवार चोरों ने एक महिला की सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस घटना से महिलाओं में डर का माहौल पैदा हो गया है और चोरों पर कार्रवाई की मांग तेज हो रही है।
घटना के अनुसार, साक्री रोड स्थित कुमारनगर में दो महिलाएं मोटर साइकिल पर जा रही थीं। ठंड के कारण सड़क पर कम भीड़भाड़ थी, जिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल सवार महिलाओं का पीछा किया। मोटरसाइकिल पर सवार चोरों ने अचानक अपना वाहन घुमाया और एक महिला की मोटरसाइकिल के पास आकर उसे रुकने पर मजबूर कर दिया। इसी दौरान पीछे बैठी महिला की गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए, लेकिन तब तक चोर वहां से भाग चुके थे।
चोरों को पसंद आ रही स्पोर्ट्स बाइक
हाल के दिनों में स्पोर्ट्स बाइक चेन छीनने वाले चोरों की पसंदीदा गाड़ियां बनती जा रही हैं। इससे पहले भी देश के अलग-अलग इलाकों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब चोरों ने भरे बाजार में चैनी छीनी और स्पोर्ट्स बाइक में सवार होकर भाग गए। कुछ मामलों में महिला ने पर्स नहीं छोड़ा तो चोरों ने उसे सड़क पर भी घसीट दिया। चोर अक्सर हेलमेट पहनकर आते हैं और गाड़ी में नंबर प्लेट नहीं होता। अगर होता है तो गलत होता है। इससे पुलिस की परेशानी बढ़ जाती है। वीडियो सामने आने पर भी आरोपियों को पकड़ना मुश्किल होता है।