Monday, April 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'औरंगजेब का मकबरा संरक्षित स्मारक, उसके महिमामंडन की नहीं देंगे अनुमति', फडणवीस का साफ संदेश

'औरंगजेब का मकबरा संरक्षित स्मारक, उसके महिमामंडन की नहीं देंगे अनुमति', फडणवीस का साफ संदेश

औरंगजेब की कब्र को लेकर पिछले दिनों महाराष्ट्र के नागपुर जिले में हिंसक झड़पें हुईं थी। सीएम फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोगों से शांति बनाए जाने की अपील की थी। वहीं, अब औरंगजेब को लेकर सीएम फडणवीस का नया बयान सामने आया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Mar 31, 2025 15:52 IST, Updated : Mar 31, 2025 15:58 IST
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस
Image Source : FILE PHOTO-PTI महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि लोग मुगल बादशाह औरंगजेब को पसंद करें या न करें, लेकिन उसका मकबरा एक संरक्षित स्मारक है। किसी को उसका महिमामंडन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि ‘कानून के दायरे से बाहर’ की ढांचों को हटा दिया जाना चाहिए। 

नागपुर में भड़क गई थी हिंसा

दक्षिणपंथी संगठन छत्रपति संभाजीनगर जिले के खुल्ताबाद शहर में स्थित 17वीं सदी के मुगल शासक के मकबरे को हटाने की मांग कर रहे हैं। मकबरे को हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक पवित्र पुस्तक की पंक्तियां लिखी चादर के जलाए जाने की अफवाहों के कारण इस महीने की शुरुआत में नागपुर में हिंसा भड़क गई थी। 

जानिए नई शिक्षा नीति पर क्या बोले सीएम?

फडणवीस ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 की आलोचना करने वाले एक लेख में की गई टिप्पणी को भी खारिज कर दिया। इसमें दावा किया गया था कि केंद्र नई शिक्षा नीति का इस्तेमाल शिक्षा को सांप्रदायिक बनाने के लिए कर रहा है। 

हम शिक्षा का कर रहे भारतीयकरण- फडणवीस

फडणवीस ने कहा, ‘हम शिक्षा का भारतीयकरण कर रहे हैं। अंग्रेजों ने भारतीयों को अपना अधीनस्थ बनाने के उद्देश्य से एक शिक्षा प्रणाली शुरू की थी। शिक्षा के भारतीयकरण का कोई विरोध नहीं होना चाहिए। कोई भी देशभक्त इसका समर्थन करेगा। सोनिया गांधी को उचित जानकारी एकत्र करनी चाहिए और इस पहल का समर्थन करना चाहिए।’ उन्होंने ब्रिटिश इतिहासकार टीबी मैकाले के एक पत्र का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि जब तक तत्कालीन शिक्षा प्रणाली में बदलाव नहीं किया जाता। अंग्रेज देश पर शासन नहीं कर पाएंगे।

जहां जरूरत, वहां मराठी भाषा का हो प्रयोग

बैंकों में मराठी भाषा के इस्तेमाल की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) की मांग के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां भी अपेक्षा की जाए वहां मराठी भाषा का इस्तेमाल किया जाना चाहिए और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। हालांकि, उन्होंने आग्रह किया कि किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। 

नासिक में शुरू हुई कुंभ की तैयारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने नासिक में 2027 के कुंभ मेले और नदियों की सफाई के लिए कुछ अभियान शुरू किए हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने कुछ अभियान शुरू किए हैं, लेकिन इन कामों में समय लगता है। नगर निगमों, परिषदों, कस्बों और उद्योगों से निकलने वाले अपशिष्टों को नदियों में छोड़ने से पहले उनका उपचार किया जाना चाहिए। हम उपचार संयंत्रों की स्थापना का समर्थन करते हैं। जब कुंभ मेला शुरू होगा, तो पवित्र स्नान के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध होगा।’ 

बिजली के दरों में आएगी कमी- फडणवीस

फडणवीस ने कहा कि अगले पांच सालों में बिजली की दरों में चरणबद्ध तरीके से कमी की जाएगी। फडणवीस ने कहा, ‘महाराष्ट्र विद्युत विनियामक आयोग (MERC) ने याचिकाएं स्वीकार कर ली हैं तथा गणना विधि को लेकर एमईआरसी और राज्य सरकार के बीच मतभेद है। भ्रम को दूर करने के लिए संशोधित याचिका प्रस्तुत की जाएगी। लोगों को सस्ती बिजली मिलेगी तथा वितरण कंपनी अगले चार से पांच सालों में कर्ज मुक्त हो जाएगी जिसपर फिलहाल 70-80 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है।’ (भाषा के इनपुट के साथ)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement