मुंबई के उपनगरीय दहिसर में आठ फरवरी को हुई गोलीबारी की घटना की पृष्ठभूमि में शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने एक-दूसरे की मानसिक हालत को लेकर निशाना साधा। सामाजिक कार्यकर्ता मौरिस नोरोन्हो द्वारा ‘फेसबुक लाइव’ सत्र के दौरान शिवसेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए फडणवीस ने शुक्रवार को अपने इस्तीफे की मांग को खारिज कर दिया था। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में गृह विभाग संभाल रहे फडणवीस ने कहा, ‘‘यह (घोसालकर की हत्या) गंभीर घटना है, लेकिन अगर कोई कुत्ता भी वाहन के नीचे आ जाए, तो वे (विपक्षी दल) गृह मंत्री का इस्तीफा मांगेंगे।’’
घोसालकर की हत्या पर क्या बोले फडणवीस
मुंबई में शनिवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ठाकरे ने इस टिप्पणी की आलोचना की और हैरानी जताते हुए कहा कि क्या राज्य में ‘‘मानसिक रूप से बीमार’’ गृह मंत्री हैं। ठाकरे ने कहा, ‘‘मैंने पहले उन्हें (फडणवीस को) धब्बा, बेकार कहा था। लेकिन, अब मेरे पास शब्द नहीं हैं। मुझे लगता है कि उनकी मानसिक स्थिति की जांच की जानी चाहिए। उनकी टिप्पणी (घोसालकर की हत्या पर) ऐसी लग रही थी जैसे हमारे राज्य को मानसिक रूप से बीमार गृह मंत्री मिल गया है।’’ इस पर पलटवार करते हुए फडणवीस ने कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे अपना दिमागी संतुलन खो बैठे हैं। मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि जल्दी ठीक हो जाएं।’’
ठाकरे और फडणवसी के रिश्ते कब हुए खराब?
उपमुख्यमंत्री ने नासिक में पत्रकारों से बातचीत में यह टिप्पणी की। एक समय दोनों नेताओं के बीच मधुर संबंध थे। ठाकरे और फडणवीस के बीच संबंध तब कटु हो गए जब (अविभाजित) शिवसेना ने 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा के साथ अपना गठबंधन तोड़ दिया। बता दें कि शिवसेना यूबीटी नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी मोरिस के बॉडीगार्ड अमरेंद्र मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब गिरफ्तार किए गए बॉडीगार्ड अमरेंद्र मिश्रा की पत्नी ने कई खुलासे भी पुलिस के सामने किए हैं।
(इनपुट-भाषा)