Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. एकनाथ शिंदे के बयान पर देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने, 'अब सबको क्लियर हो गया'

एकनाथ शिंदे के बयान पर देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने, 'अब सबको क्लियर हो गया'

महाराष्ट्र की राजनीति में सीएम पद को लेकर एकनाथ शिंदे के बयान पर अब देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन सामने आया है।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Nov 27, 2024 19:11 IST, Updated : Nov 27, 2024 19:21 IST
देवेंद्र फडणवीस
Image Source : ANI देवेंद्र फडणवीस

एकनाथ शिंदे के बयान पर बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को शक था उसे एकनाथ शिंदे जी ने आज स्पष्ट कर दिया है। हम (महायुति के नेता) जल्द ही मुख्यमंत्री पद को लेकर सामूहिक रूप से फैसला लेंगे। बता दें कि आज एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और खुद को सीएम पद की रेस से बाहर कर लिया। उन्होंने कहा कि BJP के शीर्ष नेता जो भी फैसला लेंगे, शिव सेना उसका समर्थन करेगी।

प्रधानमंत्री मोदी से की एकनाथ शिंदे ने बात

एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की और कहा कि आप अपना फैसला ले लीजिए। हमें आपका हर फैसला मंजूर है। मैं सरकार बनने में किसी भी तरह से रोड़ा नहीं बनूंगा। शिंदे ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी से यह भी वादा किया कि वह हर हाल में उनके साथ हैं।

देवेंद्र फडणवीस ने दिया अपना रिएक्शन

इसी पर अब भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा, "हमारे गठबंधन महायुति में कभी भी एक-दूसरे के प्रति मतभेद नहीं रहा। हमने हमेशा मिल-बैठकर फैसले लिए हैं और हमने चुनाव से पहले कहा था कि चुनाव के बाद हम (मुख्यमंत्री पद के बारे में) मिलकर से निर्णय लेंगे। कुछ लोगों को संदेह है जिसे एकनाथ शिंदे जी ने आज क्लियर कर दिया है। जल्द ही हम अपने नेताओं से मिलेंगे और निर्णय लेंगे।" 

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बयान पर भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुख्यमंत्री पद के बारे में भाजपा के वरिष्ठ नेता जो भी फैसला लेंगे, उनके उम्मीदवार को शिवसेना पूरी तरह से समर्थन देगी"

ये भी पढ़ें:

...तो BJP से होगा अगला CM! एकनाथ शिंदे की तरफ से रास्ता पूरी तरह साफ, प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement