Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. "स्मारक के लिए 20 सालों तक जमीन नहीं दी", बाबासाहेब को लेकर कांग्रेस पर कई बड़े आरोप, जानें CM फडणवीस ने और क्या कहा

"स्मारक के लिए 20 सालों तक जमीन नहीं दी", बाबासाहेब को लेकर कांग्रेस पर कई बड़े आरोप, जानें CM फडणवीस ने और क्या कहा

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस को इस बारे में माफी मांगनी चाहिए कि उसने अमित शाह के पूरे बयान को आधे में काटकर संसद का समय बर्बाद किया।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Malaika Imam Published : Dec 24, 2024 16:49 IST, Updated : Dec 24, 2024 17:05 IST
देवेंद्र फडणवीस
Image Source : PTI देवेंद्र फडणवीस

नागपुर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह का जो बयान था, उसको आधा काटकर उस पर राजनीति की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस बारे में माफी मांगनी चाहिए कि उसने अमित शाह के पूरे बयान को आधे में काटकर संसद का समय बर्बाद किया और झूठी बातें फैलाकर जनता को गुमराह किया।

नागपुर एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में जिस तरह से कांग्रेस को एक्सपोज किया, उससे स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस ने हमेशा संविधान का अपमान किया, आरक्षण का विरोध किया और उनके नेताओं ने देश के मूल्यों के साथ समझौता किया। यह कोई नई बात नहीं है, बल्कि कांग्रेस का पुराना इतिहास रहा है।"

"बाबासाहेब को कांग्रेस ने हमेशा नकारा"

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पार्टी ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के योगदान को हमेशा नकारा और उनका अपमान किया। फडणवीस ने कहा, "यह वही कांग्रेस है जिसने भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया। उन्हें संसद में चुनकर आने से रोका और उनके संघर्ष को नकारा। बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण स्थल के लिए कांग्रेस सरकार ने 20 साल तक जमीन नहीं दी, 20 साल आंदोलन करना पड़ा, लेकिन 1 इंच भी जमीन कांग्रेस सरकार ने नहीं दी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की सरकार आने के बाद मात्र तीन दिनों में 2000 करोड़ रुपये की भूमि दी, ताकि बाबासाहेब अंबेडकर के स्मारक का निर्माण हो सके।"

"बाबासाहेब के सम्मान और संविधान के साथ बीजेपी"

फडणवीस ने आगे कहा, "महाराष्ट्र में महू, दीक्षाभूमि और अन्य जगहों पर बाबासाहेब अंबेडकर के स्मारकों के लिए बीजेपी सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। जहां तक लंदन में डॉ. अंबेडकर के उस घर का सवाल है, जहां उन्होंने पढ़ाई की थी, कांग्रेस ने उसे नकार दिया था, लेकिन हमारी सरकार ने उस घर को खरीदा और उसे एक म्यूजियम में बदलने का काम किया, ताकि उनकी स्मृतियों को संरक्षित किया जा सके।" मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, "कांग्रेस का इतिहास बाबासाहेब अंबेडकर के योगदान को नकारने का इतिहास है, जबकि बीजेपी का इतिहास उनके सम्मान और संविधान के साथ खड़ा रहने का है। हम हमेशा डॉ. अंबेडकर के योगदान को सम्मान देंगे और उनकी स्मृतियों को सहेजने का काम करेंगे।"

ये भी पढ़ें-

सीएम योगी ने कहा- कांग्रेस ने बाबासाहेब का स्मारक तक नहीं बनने दिया, उनके पंचतीर्थ बीजेपी ने बनवाए

कौन हैं एसीपी रमेश कुमार जिन्होंने अल्लू अर्जुन से किया पूछताछ? एक्टर को भेजा था भगदड़ मामले में समन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement