Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह के निमंत्रण कार्ड ने सबको चौंकाया, इस खास नाम को पढ़कर हो रही चर्चा

फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह के निमंत्रण कार्ड ने सबको चौंकाया, इस खास नाम को पढ़कर हो रही चर्चा

महाराष्ट्र में आज से फडणवीस सरकार की शुरुआत होने जा रही है। लेकिन तीसरी बार शपथ लेने जा रहे देवेंद्र फडणवीस का नाम इस बार निमंत्रण कार्ड में थोड़ा अलग लिखा गया है जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 05, 2024 10:50 IST, Updated : Dec 05, 2024 10:50 IST
devendra fadnavis- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र को आज नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। मुंबई के आजाद मैदान में आज शाम साढ़े 5 बजे महायुति सरकार 2.0 का शपथ समारोह होने जा रहा है। देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इन सब के बीच एक खास बात की चर्चा हो रही है और वह है मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के लिए भेजा गया निमंत्रण कार्ड। इस कार्ड ने सभी को चौंका दिया और थोड़ा भावुक भी किया।

शपथ से पहले मां को दिया अनमोल तोहफा

महाराष्ट्र में इस बार बीजेपी को मिली प्रचंड जीत में महिलाओं का योगदान रहा है जिसकी झलक देवेंद्र फडणवीस के शपथ समारोह के निमंत्रण पत्र में भी दिखी। तीसरी बार सीएम पद की शपथ से पहले फडणवीस ने अपनी मां सरिता को स्पेशल गिफ्ट दिया है। सीएम शपथ ग्रहण के निमंत्रण में उन्होंने अपनी मां का नाम जोड़ा है। शपथ ग्रहण समारोह के निमंत्रण कार्ड में उन्हें देवेंद्र सरिता गंगाधरराव फडणवीस के नाम से संबोधित किया गया है।

इससे पहले दो बार उन्होंने केवल अपने पिता गंगाधरराव फडणवीस का नाम ही निमंत्रण कार्ड में जोड़ा था लेकिन इस बार फडणवीस ने अपनी जीत का तोहफा अपनी मां को दिया है।

चुनाव जीतने के बाद की थी बेटे की तारीफ

देवेंद्र फडणवीस की मां सरिता फडणवीस अक्सर लाइमलाइट से दूर रहती हैं। उन्होंने राज्य के चुनावों में बीजेपी की जीत के बाद अपने बेटे की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया था। उन्होंने कहा था, “पार्टी में हर कोई चाहता है कि वह फिर से मुख्यमंत्री बनें। यहां तक ​​कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन्हें अपना बेटा मानते हैं।"  

इस बार भव्य होगा फडणवीस का राजतिलक

वहीं, आपको बता दें कि 2019 में राजभवन में शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस का इस बार राजतिलक ग्रैंड होगा। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा  समेत केंद्र सरकार के कई मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी चीफ मिनिस्टर्स समेत कुल 70 वीवीआईपी शामिल होंगे। इसके अलावा 400 से ज्यादा साधु संतों को भी न्योता भेजा गया है।

आजाद मैदान किले में तब्दील

शपथ ग्रहण समारोह में 40 हजार लोगों को बुलाया गया है। शपथ समारोह में शामिल होने वाले नेताओं और साधु संतों के बैठने के लिए इंतजाम भी काफी खास किए गए हैं। शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे आजाद मैदान को किला बना दिया गया है। मैदान की सुरक्षा के लिए 4 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है इनमें 3,500 पुलिसकर्मी, 520 अफसरों,  स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स की एक प्लाटून, क्विक रिस्पॉन्स टीम, रायट कंट्रोल टीम, डेल्टा, कॉम्बैट टीम और बॉम्ब स्क्वॉड को भी तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें-

PHOTOS: देवेंद्र फडणवीस की ये पुरानी तस्वीरें आपने कभी नहीं देखी होंगी, 90 के दशक की आएगी याद

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement