महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के परभणी दौरे को लेकर बयान दिया है। फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी का परभणी में हिरासत में मारे गए दलित व्यक्ति सोमनाथ सूर्यवंशी के परिजनों से मिलने का कदम केवल राजनीतिक कारणों से और नफरत पैदा करने के लिए था। राहुल गांधी ने इससे पहले दिन में परभणी में सोमनाथ के परिजनों से मुलाकात की थी और आरोप लगाया था कि सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या पुलिस द्वारा की गई थी, क्योंकि वह एक दलित थे और संविधान की रक्षा कर रहे थे।
भड़की हिंसा में गिरफ्तार
सोमनाथ सूर्यवंशी (35) परभणी जिले के शंकर नगर के निवासी थे और 10 दिसंबर को बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रति का अपमान होने के बाद भड़की हिंसा में गिरफ्तार किए गए थे। उन्हें परभणी जिला केंद्रीय जेल में रखा गया था और 15 दिसंबर को छाती में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें एक सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
राहुल गांधी ने सोमवार को इस घटना पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह शत प्रतिशत हिरासत में मौत का मामला है और पुलिस ने सोमनाथ की हत्या की है। राहुल ने यह भी आरोप लगाया कि सोमनाथ को उनकी जाति के कारण निशाना बनाया गया और उनकी मौत ने दलितों के खिलाफ पुलिस की नफरत और अत्याचार को उजागर किया है।
राहुल गांधी के दौरे पर बयान
वहीं, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी के दौरे को राजनीति से प्रेरित बताया। फडणवीस ने कहा, "राहुल गांधी सिर्फ राजनीतिक कारणों से आए हैं। उनका उद्देश्य केवल लोगों में नफरत फैलाना है। हम इस मामले की गहरी जांच कर रहे हैं और मामले को अदालत में ले जाया जा रहा है।"
उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह साबित हो जाता है कि सोमनाथ की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है, तो किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट किया कि राज्य सरकार ने परभणी हिंसा के मामले में न्यायिक जांच का आदेश दिया है और मामले की पूरी जांच की जाएगी।
फडणवीस ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान जानकारी दी थी कि सोमनाथ सूर्यवंशी ने एक मजिस्ट्रेट के सामने यह बयान दिया था कि उन्हें किसी प्रकार की प्रताड़ना नहीं दी गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि सीसीटीवी फुटेज में भी इस प्रकार की कोई क्रूरता का प्रमाण नहीं मिलता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें-
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला किसने करवाया? CM रेवंत रेड्डी पर मढ़े जा रहे आरोप पर कांग्रेस का जवाब
"उनके जख्मों पर नमक जरूर छिड़क रही", युवाओं को लेकर बीजेपी सरकार पर प्रियंका गांधी का हमला