मुंबई: महाराष्ट्र में आज देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट का विस्तार होने वाला है। आज शाम चार बजे नागपुर के राजभवन में विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले देर रात देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी के टॉप लीडर्स की बैठक हुई।
बीजेपी कोटे से इन चेहरों का मंत्री बनना तय
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी से चंद्रशेखर बावनकुले, गिरीश महाजन , चंद्रकांत पाटिल , जय कुमार रावल , पंकजा मुंडे, पंकज भोयर, राधाकृष्ण विखे पाटिल , मंगल प्रभात लोढ़ा, शिवेंद्र राजे भोंसले , मेघना बोर्डिक, नीतैश राणे, माधुरी मिसाल , गणेश नाइक , आशीष शेलार। संजय सावकारे, आकाश फूँडकर और जय कुमार गोरे का मंत्री बनना तय।
शिवसेना (शिंदे) कोटे से इन चेहरों का मंत्री बनना तय
सूत्रों के मुताबिक एकनाथ शिंदे की शिवसेना से संजय सिरसाठ, उदय सामंत, शंभुराजे देसाई, गुलाबराव पाटिल, भारत गोगवाले, संजय राठौड़, आशीष जयसवाल, प्रताप सरनाईक, योगेश क़दम और प्रकाश आबिट्कर का मंत्री बनना तय है।
अजित पवार की एनसीपी से इन चेहरों का मंत्री बनना तय
वहीं अजित पवार की एनसीपी से छगन भुजबल , अदिति तटकरे , नरहरि झिरवाल, बाबासाहब पाटिल, हसन मुशरिफ़, दत्ता भरने, धनंजय मुंडे, इंद्र नील नाइक और अनिल पाटिल का मंत्री बनना तय माना जा रहा है।
इन नेताओं का कट सकता है नाम
सूत्रों के मुताबिक शिवसेना से दीपक केसरकर, तानाजी सावंत, अब्दुल सत्तार को कैबिनेट से नाम कटना लगभग तय है। वहीं बीजेपी से दलित समाज से मंत्री रहे सांगली के सुरेश खाड़े का पत्ता कट गया है। वहीं पूर्व मंत्री रवींद्र चव्हाण का भी पत्ता कट गया है।
30-32 विधायक ले सकते हैं शपथ
सूत्रों के मुताबिक कुल 30-32 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। राज्य विधानमंडल का एक सप्ताह तक चलने वाला शीतकालीन सत्र नागपुर में 16 दिसंबर से शुरू होगा। इससे पहले मुंबई में पांच दिसंबर को एक भव्य समारोह में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद जबकि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। बीस नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ गठबंधन ने राज्य की 288 सीट में से 230 सीट जीतकर सत्ता हासिल की थी। ‘महायुति’ में शामिल भाजपा 132 सीट के साथ सबसे आगे रही। शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 57 और पवार की राकांपा को 41 सीट पर जीत मिली थी।