महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अहमदनगर में एक शादी समारोह में शिरकत की, जहां उन्होंने 2016 के कोपर्डी रेप और मर्डर मामले की पीड़िता की बहन की शादी का वादा निभाया। मुख्यमंत्री फडणवीस ने पीड़िता के परिवार से वादा किया था कि वह उनकी बहन की शादी को अपनी जिम्मेदारी मानेंगे और खुद शादी समारोह में शामिल होंगे। बीजेपी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने 8 साल बाद इस वादे को पूरा किया और शादी में शामिल हुए।
इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने 5 दिसंबर को अपना कार्यभार संभालने के बाद अस्थि मज्जा प्रतिरोपण (Bone Marrow Transplant) के लिए प्रतीक्षा कर रहे एक मरीज को पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए। यह सहायता पुणे के निवासी चंद्रकांत कुरहाडे के इलाज के लिए दी गई। चंद्रकांत की पत्नी ने मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद की अपील की थी, जिसे मुख्यमंत्री ने तुरंत स्वीकार किया।
वहीं, महा विकास आघाड़ी (MVA) के नेताओं ने रविवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और विधानसभा उपाध्यक्ष का पद विपक्षी गठबंधन में शामिल किसी एक दल को देने की मांग की। नेताओं ने फडणवीस से कहा कि विपक्ष विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को निर्विरोध होने देगा, लेकिन वह चाहता है कि सत्ता पक्ष प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दे। शिवसेना-यूबीटी नेता भास्कर जाधव के नेतृत्व में एमवीए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से यह आग्रह किया।
बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने 5 दिसंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उनके साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली थी। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राजनीति और सिनेमा जगत के कई सितारे मौजूद थे।
ये भी पढ़ें-
कौन होगा महाराष्ट्र विधानसभा का स्पीकर? कल नाम पर लगेगी मुहर, फिर होगा नई सरकार का बहुमत परीक्षण