Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. सैफ अली खान पर हमला करने वाले की हकीकत ये है कि.... डिप्टी सीएम अजित पवार का खुलासा

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की हकीकत ये है कि.... डिप्टी सीएम अजित पवार का खुलासा

अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स को लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा है कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आरोप लग रहे लेकिन हकीकत ये है कि...जानिए क्या कहा अजित पवार ने?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jan 19, 2025 21:53 IST, Updated : Jan 19, 2025 21:53 IST
सैफ अली खान के हमलावर पर क्या बोले अजित पवार
Image Source : FLE PHOTO सैफ अली खान के हमलावर पर क्या बोले अजित पवार

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों के, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने रविवार को अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के बाद विपक्ष द्वारा किए गए दावों का खंडन किया और कहा कि हमले का आरोपी बांग्लादेश से आया था और उसे नहीं पता था कि यह एक फिल्म स्टार का निवास है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख अजित पवार ने कहा कि आरोपी डकैती के इरादे से सैफ अली खान के आवास में घुसा था।

डिप्टी सीएम अजीत पवार का बयान

डिप्टी सीएम पवार ने कहा, "कुछ विपक्षी नेताओं ने बयान दिया है कि अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की घटना के बाद मुंबई में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। लेकिन वास्तविकता यह है कि आरोपी बांग्लादेश से आया था। सबसे पहले, वह कोलकाता आया और फिर उसने मुंबई के बारे में बहुत कुछ सुना था इसीलिए वह मुंबई आया था। वह बस एक चोर है जो डक्ट से सैफ अली खान के घर में घुसा था। उसे नहीं पता था कि यह किसी फिल्म स्टार का घर है। वह सिर्फ डकैती के इरादे से घर में घुसा था।'' 

हमलावर बांग्लादेशी, केस हुआ दर्ज

मुंबई पुलिस ने रविवार सुबह पुष्टि की कि अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया व्यक्ति बांग्लादेश से आया एक अवैध अप्रवासी है। आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई है, जो चोरी करने के इरादे से प्रसिद्ध अभिनेता के आवास में घुसा था। पुलिस के बयान के अनुसार, अपराध की जांच के लिए विभिन्न जांच टीमों का गठन किया गया था और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 311, 312, 331(4), 331(6), और 331(7) के तहत मामला दर्ज किया गया है।)

सैफ पर हुआ था हमला

इसके अलावा, पुलिस के अनुसार, आरोपी अपने पैतृक गांव भागने की फिराक में था, जब उसे ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट में हिरासत में लिया गया। पता चला कि आरोपी बांग्लादेश के झलोकाटी जिले का मूल निवासी है। इस मामले की रिपोर्ट 56 वर्षीय स्टाफ नर्स एलेयम्मा फिलिप ने की थी। यह घटना 16 जनवरी को लगभग 2:00 बजे हुई, जिसके दौरान सैफ अली खान पर हमला किया गया और उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिसमें उनकी वक्षीय रीढ़ पर चाकू के घाव भी शामिल थे।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement