गोंदिया रेलवे पुलिस को इंटरसिटी ट्रेन के बाथरूम से एक फांसी के फंदे पर लटकते युवक का शव मिला है। युवक का शव गमछे के सहारे लटकता हुआ पाया गया। यात्रियों ने इस बात की सूचना दी, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त भिलाई के हाउसिंग बोर्ड आवास इलाके के रहने वाले जगबंधु साहू उर्फ जग्गू (29) के रूप में हुई है। युवक भिलाई स्टील प्लांट में ठेका श्रमिक के तौर पर काम करता था। हाल ही में उसने पुलिस भर्ती की फिजिकल परीक्षा पास कर ली थी और रिटेन एग्जाम में उसे बैठना था।
धमकी देती थी गर्लफ्रेंड
वहीं मृतक के परिजनों ने कॉल डिटेल तथा वॉइस मैसेज के आधार पर कहा है कि उसकी गर्लफ्रेंड उस पर शादी का दबाव बना रही थी। उसने शादी नहीं की तो उसके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कर उसकी पुलिस की नौकरी नहीं लगने देगी। इन्हीं बातों से परेशान होकर शख्स ने सुसाइड जैसा कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस इन सबूतों और आरोपों की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही तथ्य सामने आएंगे और इस पर कोई कार्रवाई की जाएगी।
दो दिनों से लापता था युवक
बताया जा रहा है कि युवक, अपने भाई और दोस्तों के साथ भिलाई नगर के सेक्टर- 6 में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने गया था। इस दौरान वह अचानक लापता हो गया। मृतक दो दिनों से लापता था और उसकी गुमशुदगी का केस भी भिलाई नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज था। इसी दौरान गोंदिया रेलवे पुलिस ने भिलाई थाने को सूचना दी कि इंटरसिटी ट्रेन के बाथरूम में युवक का शव मिला है।
चार सालों तक लिव-इन में थे दोनों
मृतक युवक जगबंधु साहू उर्फ जग्गू अपनी प्रेमिका के साथ बीते 4 सालों से लिव-इन-रिलेशनशिप में था। इस दौरान लड़की के परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी। इसके बाद जग्गू ने अपनी प्रेमिका से रिलेशन खत्म कर दिया था। इसके बाद उसकी प्रेमिका ने जग्गू के घर पर जाकर भी हंगामा मचाया था। युवक ने लापता होने के 2 दिन पहले परिवार से शादी को लेकर बात की थी। घटना के पीछे प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस कॉल डिटेल और वॉइस मैसेज की जांच कर रही है। (इनपुट- रवि आर्य)
यह भी पढ़ें-
पहली बार महाराष्ट्र विधानसभा जाएंगे 78 नेता, सिर्फ मुंबई से ही चुने गए 9 नए विधायक