मुंबई के गोराई बीच पर एक सड़े-गले शव के 7 टुकड़े बरामद हुए हैं, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस को प्लास्टिक बैग में शख्स का शव मिला है। शव की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया बरामद किए गए शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मुंबई की गोराई पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच में शुरू कर दी है।
शेफाली गांव से शव बरामद
मिली जानकारी के मुताबिक, गोराई पुलिस ने मुंबई के बाबरपाड़ा क्षेत्र में स्थित शेफाली गांव से शव को बरामद किया है और फिलहाल फॉरेंसिक की टीम मामले की जांच कर रही है। जिस स्थान पर शव बरामद हुआ वहां आस-पास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
अलग-अलग हिस्सों में कटा मिला शव
पुलिस ने बताया कि शव को अलग-अलग हिस्सों में काटकर बोरियों के अंदर रखा हुआ था। फिलहाल इस मामले में मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस की तरफ से स्पेशल टीम का गठन किया गया है और इस मामले में सीसीटीवी फुटेज और आस-पास के पुलिस स्टेशन से भी जानकारी इकट्ठी की जा रही है कि अगर किसी व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, तो सबसे पहले शव की पहचान हो सके।
कानपुर में हुई थी महिला की हत्या
इसी महीने की शुरुआत में कानपुर का एक हत्याकांड भी खासा चर्चा में रहा था। यहां डीएम आवास कंपाउंड के अंदर एक महिला का शव मिला था। महिला की हत्या उसके जिम ट्रेनर ने की थी। खास बात यह है कि जिस जगह पर महिला की हत्या हुई और जहां उसका शव मिला, दोनों जगहों पर हत्या वाले दिन सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे। जिम के बाहर लगभग 20 मिनट के लिए कैमरे बंद हुए थे और इसी दौरान महिला की हत्या हुई। वहीं, डीएम कंपाउंड में भी महिला को जहां दफनाया गया। वहां का सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा था। इस घटना को लेकर परिवार ने डीएम आवास के कर्मचारियों पर आरोप लगाए थे।
ये भी पढ़ें-
मंदिर जाने के लिए लेनी होगी परमिशन, बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में भारी बवाल, चीफ वार्डन ने दी सफाई