Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. दहिसर गोलीकांड में मृतक आरोपी के खिलाफ FIR, उद्धव गुट के नेता की हत्या कर की खुदकुशी

दहिसर गोलीकांड में मृतक आरोपी के खिलाफ FIR, उद्धव गुट के नेता की हत्या कर की खुदकुशी

उद्धव ठाकरे गुट के नेता अभिषेक घोसालकर को चार गोलियां लगी थीं। दाहिने जांघ पर दो गोलियां लगी, पेट में एक और एक छाती के बाएं हिस्से में लगी। अभिषेक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

Reported By : Suraj Ojha, Dinesh Mourya Edited By : Malaika Imam Published : Feb 09, 2024 11:25 IST, Updated : Feb 09, 2024 11:25 IST
अभिषेक घोसालकर की हत्या मामले में मृतक आरोपी के खिलाफ FIR
Image Source : FILE PHOTO अभिषेक घोसालकर की हत्या मामले में मृतक आरोपी के खिलाफ FIR

उद्धव ठाकरे गुट के नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या मामले में मुंबई पुलिस ने मृतक आरोपी मॉरिस भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आईपीसी की धारा 302, आर्म्स एक्ट की धारा 3 एवं 25 और महाराष्ट्र पुलिस एक्ट की धारा 37 (1) (A) और 135 के तहत मामला दर्ज किया। अभिषेक घोसालकर को चार गोलियां लगी थीं। दाहिने जांघ पर दो गोलियां लगी, पेट में एक और एक छाती के बाएं हिस्से में लगी।

जिस पिस्तौल से फायरिंग हुई उसका लाइसेंस नहीं 

इस घटना के बाद अभिषेक को बोरिवली के करुणा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। वहीं, आरोपी मॉरिस को शताब्दी अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह पता चला है जिस पिस्तौल से फायरिंग की गई उसका लाइसेंस नहीं था। पुलिस का कहना है कि उन्हें मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी मॉरिस ने अभिषेक को पहले कहीं और बुलाया था, लेकिन फिर बाद में लोकेशन बदल दी गई और अभिषेक को मॉरिस ने बोरिवली के आइसी कॉलोनी में स्थित उसके कार्यालय बुलाया।

पुलिस ने मेहुल पारीख नाम के शख्स को हिरासत में लिया

वहीं, अभिषेक घोसालकर की हत्या मामले में पुलिस ने मेहुल पारीख नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया है। मेहुल फायरिंग के वक्त घटनास्थल पर मौजूद था। मेहुल से पूछताछ जारी है। पुलिस द्वारा करीब 7 घंटे तक घटनास्थल का पंचनामा चला। इस दौरान पुलिस ने एक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और सीसीटीवी फुटेज बरामद किया।

क्या है मामला?

मुंबई के दहिसर इलाके में गुरुवार की देर शाम उद्धव ठाकरे गुट के नेता अभिषेक घोसालकर पर फायरिंग हुई है। उन्हें तीन गोलियां लगी हैं। मॉरिस भाई नाम के शख्स पर गोली मारने का आरोप लगा है। आरोपी ने घोसलकर पर 3 गोलियां चलाई और इसके बाद खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement