Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र चुनाव: आखिर मिल गए नेता जी, टिकट नहीं मिला तो फूट-फूटकर रोए, फिर हो गए थे गायब

महाराष्ट्र चुनाव: आखिर मिल गए नेता जी, टिकट नहीं मिला तो फूट-फूटकर रोए, फिर हो गए थे गायब

महाराषट्र विधानसभा चुनाव में कई तरह के सियासी रंग देखने को मिल रहे हैं। टिकट नहीं मिला तो फूट-फूटकर रोए और फिर गायब हो गए। 36 घंटे बाद घर लौटे शिंदे गुट के नेता श्रीनिवास वानगे फिर चले गए।

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Kajal Kumari Updated on: October 30, 2024 9:34 IST
shrinivas vange arrived home- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO घर लौटे शिंदे गुट के नेता श्रीनिवास वानगे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ सियासी घमासान मचा है तो वहीं दूसरी तरफ शिंदे गुट के नेता श्रीनिवास वानगे को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है। श्रीनिवास वानगे पिछले 36 घंटे से गायब थे और अब उनका अपने परिवार से संपर्क हुआ है। पुलिस भी उनकी तलाश कर रही थी क्योंकि 36 घंटे से श्रीनिवास नॉट रीचेबल थे। इसके बाद श्रीनिवास रात साढ़े 3 बजे घर लौटे, कुछ देर घर पर रुके और फिर किसी अज्ञात स्थल पर चले गए हैं। उनके परिवार का कहना है कि, श्रीनिवास ठीक हैं उन्हे आराम करने की सलाह दी गई है।

फूट-फूटकर रोए वनगा, हो गए थे गायब

बता दें कि टिकट नहीं मिलने से नाराज़ श्रीनिवास वनगा पहले तो फूट-फूटकर रोए फिर सोमवार की रात को घर से निकल गए थे। चिंता तब बढ़ गई जब उनके दोनो फोन भी बंद थे। कई घंटों तक श्रीनिवास से संपर्क नहीं हो पाने के बाद पालघर पुलिस ने श्रीनिवास को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन भी शुरू किया था। अब उनके सकुशल होने की खबर ने परिवार को और पुलिस को राहत पहुंचाई है।

शिंदे गुट से टिकट नहीं मिलने पर श्रीनिवास वनगा फूट-फूटकर रोए और कहा कि उद्धव ठाकरे हमारे लिए भगवान थे लेकिन एकनाथ शिंदे ने हमें धोखा दिया। दरअसल शिवसेना शिंदे गुट ने पालघर से मौजूदा विधायक श्रीनिवास वनगा का टिकट काटकर राजेन्द्र गावित को टिकट दे दिया है। अपना टिकट कटने से नाराज वनगा घर छोड़कर चले गए थे।  

वनगा की पत्नी ने कहा था-डिप्रेशन में थे


वहीं श्रीनिवास वनगा के गायब होने के बाद उनकी पत्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि वनागा डिप्रेशन में थे। उन्हें एकनाथ शिंदे ने धोखा दिया। उद्धव ठाकरे जैसे इंसान को छोड़कर मेरे पति का एकनाथ शिंदे के साथ जाना उनकी गलती थी। श्रीनिवास वनगा की पत्नी सुमन वनगा का एकनाथ शिंदे से पूछा कि 40 में से 39 विधायकों को टिकट दिया गया तो मेरे पति राजनीतिक शिकार क्यों बनाया।  प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके भी आंखों से आंसू छलक पड़े।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement