Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र चुनाव: नोट और वोट की सियासत, भाजपा नेता ने बांटे कितने करोड़? उद्धव ने कसा तंज

महाराष्ट्र चुनाव: नोट और वोट की सियासत, भाजपा नेता ने बांटे कितने करोड़? उद्धव ने कसा तंज

महाराष्ट्र में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और उससे पहले नोट पर वोट की सियासत शुरू हो गई है। भाजपा नेता पर आरोप है कि उन्होंने कैश बांटे, इसपर उद्धव ठाकरे ने तंज कसा है।

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Kajal Kumari Updated on: November 19, 2024 19:17 IST
uddhav thackeray and vinod tawde- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO उद्धव ठाकरे और विनोद तावड़े

 

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए कल यानी बुधवार को वोट डाले जाएंगे और उससे पहले आज दिनभर सियासी हंगामा होता रहा। भाजपा महासचिव विनोद तावड़े पर बहुजन विकास अघाड़ी ने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नकदी बांटने का आरोप लगाया जिसे लेकर बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने विनोद तावड़े का विरार के एक होटल में घेराव किया और हंगामा मचाया। पार्टी का आरोप है कि तावड़े के पास मौजूद काले बैग में एक डायरी थी जिसमें 15 करोड़ रुपये थे जो बांटने के लिए लाए गए थे। बीवीए विधायक हितेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया कि विनोद तावड़े मतदाताओं में पैसे बांटने के लिए कैश लेकर होटल पहुंचे थे।

भाजपा नेता तावड़े ने कहा-सारे आरोप निराधार, जांच करा लो

विनोद तावड़े ने इन आरोपों को निराधार बताया है और कहा कि मैं होटल में बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने गया था। मुझे उन्हें बताना था कि वोटिंग के बाद ईवीएम कैसे सील की जाती है और अगर कुछ गड़बड़ी लगती है तो चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत कैसे दर्ज करानी होती है। नोट बांटने का आरोप मेरे खिलाफ साजिश है और कुछ नहीं। मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं। उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव आयोग और पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच करे, सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। 

उद्धव ठाकरे का आरोप-ये बीजेपी का नोट जिहाद है क्या

वहीं चुनाव आयोग ने आरोपों का संज्ञान लेते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े और उम्मीदवार राजन नाइक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मुद्दे पर विपक्षी महा​ विकास अघाड़ी गठबंधन के नेताओं ने बीजेपी को घेरा है। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैं जब मां तुलजा भवानी के दर्शन के लिए जा रहा था, तब मेरे बैग की तलाशी चुनाव आयोग के अधिकारियों ने ली थी, हालांकि, मेरे बैग से उन्हें कुछ नहीं मिला।  अब पता चला है कि विनोद तावड़े के बैग से पैसे मिले हैं। उन्होंने कहा कि क्या ये बीजेपी का नोट जिहाद है, बांटेगे तो ही जीतेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement