मुंबई: मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण निरोधक वैक्सीनेशन वैक्सीन की कमी के कारण स्थानीय निकाय एवं सरकारी केंद्रों पर बंद रहेगा और कर्मचारियों का साप्ताहिक अवकाश होने के कारण रविवार को भी वैक्सीनेशन नहीं होगा। बीएमसी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। गौरतलब है कि वैक्सीन की कमी के कारण शुक्रवार को भी यह अभियान बीएमसी एवं महाराष्ट्र सरकार के केंद्रों पर निलंबित ही रहा।
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के बयान के अनुसार वैक्सीन की कमी के कारण शनिवार को भी वैक्सीनेशन बंद रहेगा और कर्मचारियों का साप्ताहिक अवकाश होने के कारण यह रविवार को बंद रहेगा। निकाय ने बयान में कहा है कि वैक्सीन की ताजा खेप प्राप्त होने के बाद ही वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जा सकेगा।
बयान में कहा गया है, ‘‘मुंबई के लोगों को वैक्सीनेशन के बारे में सूचित किया गया है कि वैक्सीन की खुराक मिलने के बाद ही यह शुरू होगा।’’ स्थानीय निकाय ने बीएमसी एवं सरकारी केंद्रों पर वैक्सीन की कमी के कारण एक जुलाई को भी वैक्सीनेशन रोक दिया था।
बीएमसी के अनुसार मुंबई में सात जुलाई तक कुल 59,29,190 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। इनमें से 12,47,410 लेागों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। मुंबई में फिलहाल 401 सक्रिय वैक्सीनेशन केंद्र हैं जिनमें बीएमसी के 283, महाराष्ट्र सरकार के 20 केंद्रों के अलावा 98 निजी केंद्र हैं।
ये भी पढ़ें
- तीन सौ से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार करने वाला व्यक्ति कोरोना से जंग हारा
- कोरोना ने बरपाया कहर, अब तक जान गंवा चुके हैं 740 से ज्यादा डॉक्टर्स
- कोरोना मरीज के जाने के बाद 2 से 3 घंटे बाद तक भी हवा में रहता है वायरस, तीन सेंट्रल लैब ने चेताया
- सिलेब्रिटी, नेता कैसे खरीद रहे कोविड-19 रोधी दवाएं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकारा