Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. मुंबई के धारावी में तेजी से फैलने लगा कोरोना, गुरुवार को आए 30 नए मामले

मुंबई के धारावी में तेजी से फैलने लगा कोरोना, गुरुवार को आए 30 नए मामले

दुनिया की सबसे घनी शहरी बस्ती मुंबई की धारावी में गुरुवार को कोरोना वायरस के 30 मरीजों की पुष्टि हुई। मरीजों की यह संख्या पिछले साल अक्टूबर के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 18, 2021 17:38 IST
Covid-19: Dharavi reports 30 new cases, highest since October last year
Image Source : PTI दुनिया की सबसे घनी शहरी बस्ती मुंबई की धारावी में गुरुवार को कोरोना वायरस के 30 मरीजों की पुष्टि हुई।

मुंबई: दुनिया की सबसे घनी शहरी बस्ती मुंबई की धारावी में गुरुवार को कोरोना वायरस के 30 मरीजों की पुष्टि हुई। मरीजों की यह संख्या पिछले साल अक्टूबर के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा है। नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में पिछले साल छह अक्टूबर को 22 मामले सामने आए थे। बुधवार को 19, मंगलवार 21 और रविवार को 14 नए मामले मिले थे। इलाके में पिछले साल एक अप्रैल को संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। बता दें कि ढाई वर्ग किलोमीटर के इलाके में फैले धारावी में 6.5 लाख लोग रहते हैं।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महाराष्ट्र में बेकाबू होता दिख रहा है। इस वायरस के नए मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 23,179 नए मामले सामने आए, जो कि इस साल एक दिन में सामने आए सर्वाधिक नए मामले हैं। इसके साथ हीं राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,70,507 तक पहुंच गए, जबकि बीमारी से 84 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस महामारी में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 53,080 हो गई। 

राज्य में 9,138 कोरोना वायरस रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ ही अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 21,63,391 तक पहुंच गई। वहीं, मुंबई में पिछले 24 घंटे में 2,377 कोरोना मरीज मिले और 8 की मौत हुई। 

वहीं, भारत में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 35,871 नए मामले दर्ज किए गए जो 100 से अधिक दिनों में एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,14,74,605 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, लगातार आठवें दिन कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से संक्रमितों की संख्या 2,52,364 पर पहुंच गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.20 प्रतिशत है। 

सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 96.41 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, 172 और कोविड-19 से लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,59,216 हो गई है। एक दिन में कोरोना वायरस के 35,871 मामले 102 दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं। छह दिसंबर को संक्रमण के 36,011 नए मामले सामने आए थे। इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,10,63,025 हो गई है जबकि मृतकों की दर 1.39 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement